x
आईपीएल 2022खेल

BCCI ने राज्यों को राज्य T20 लीग शुरू करने की दी मंजूरी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ही – नेशनल और राज्य लेवल पर क्रिकेट मैच आयोजित करना वाली BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने हालही में विभिन्न राज्य क्रिकेट संघों को IPL (Indian Premier League) की समाप्ति के तुरंत बाद अपनी-अपनी टी-20 लीग आयोजित करने की मंजूरी दे दी है।

हालही में BCCI के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हेमांग अमीन ने बुधवार को सभी राज्य क्रिकेट संघों को मेल भेजकर कोरोना महामारी की स्थिति के चलते 15 दिन के कूलिंग ऑफ क्लॉज को हटा कर राज्य संघों को एक बार फिर टूर्नामेंट आयोजन की मंजूरी देने का फैसला लिया। मगर सभी राज्यों को BCCI द्वारा जारी की गई एडवाइजरी और दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

BCCI से कई राज्यों ने जैसे मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक और सौराष्ट्र ने अपनी-अपनी लीग आयोजित करने की अनुमति मांगी थी। साथ ही में राज्य अपनी T20 लीग 15 सितंबर से फरवरी 2022 के दौरान आयोजित करने की अनुमति नहीं है।

Back to top button