x
खेल

ICC ODI Ranking: मोहम्मद सिराज बने वनडे के नंबर वन गेंदबाज,8 स्थानों की लगाई छलांग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः टीम इंडिया के वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन बॉलिंग की थी. नतीजाये कि दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में 8 रैंकिंग की छलांग लगाई है. अब सिराज जॉश हेजलवुड को पछाड़कर पहले नंबर पर आ गए हैं.एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आईसीसी वनडे बॉलर्स रैंकिंग में 8 स्थानों की छलांग लगाते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है. श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मैच में सिराज की गेंदबाजी की वजह से टीम को सिर्फ 51 रनों का लक्ष्य मिला था. इस मैच में सिराज ने अपने 7 ओवरों में सिर्फ 21 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए थे.

एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इतनी घातक गेंदबाजी की कि श्रीलंकाई टीम 50 रनों पर ही ढेर हो गई। मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लेकर कई नए नए कीर्तिमान रचने का काम किया। इस बीच सभी को उम्मीद थी कि इसका फायदा उन्हें आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी होगा। अब ऐसा ही हुआ भी है। एक ही झटके में बड़े बड़े दिग्गजों को पछाड़ कर मोहम्मद सिराज वनडे के नए नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।

मोहम्मद सिराज एशिया कप के शुरू होने से पहले वनडे रैंकिंग में 643 रेटिंग अंकों के साथ 9वें नंबर पर थे. अब उन्होंने 8 स्थान की छलांग लगाते हुए पहली पोजीशन हासिल कर ली है जिसमें उनके अब 694 रेटिंग अंक हो गए हैं. सिराज ने एशिया कप में 12.2 के औसत से 10 विकेट हासिल किए. इससे पहले मोहम्मद सिराज मार्च 2023 में नंबर-1 पोजीशन पर पहुंचे थे जिसके बाद उन्हें जोश हेजलवुड ने उस स्थान से हटाया था.बता दें कि कोलंबो में एशिया कप 2023 के फाइनल में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में चार विकेट लिए थे. सिराज ने पूरे मैच में 6 विकेट लेकर 21 रन दिए थे. इस बॉलिंग के दम पर श्रीलंका को 50 रन पर आउट हो गई थी.

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में मोहम्मद सिराज नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। पिछली रैंंकिंग में उनकी रेटिंग 643 की थी और वे नंबर नौ पर थे। लेकिन अब उनकी रेटिंग 694 की हो गई है और जोश हेजलवुड को पीछे कर वे नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्हें सीधे आठ स्थानों की छलांग मिली है। इससे पहले नंबर एक पर रहे जोश हेजलवुड अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग अब 678 की है। यानी वे सिराज से बहुत ज्यादा पीछे नहीं हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। वहीं न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 677 की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर चले गए हैं। मुजीब उर रहमान पहले भी नंबर चार पर थे और अब भी नंबर चार पर हैं। राशिद खान 655 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर हैं। मिचेल स्टार्क को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। वे तीन स्थानों के नुकसान के साथ सीधे नंबर छह पर आकर गिरे हैं।

वनडे वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद सिराज का यह प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी राहत भरा माना जा सकता है. बुमराह और सिराज की जोड़ी का सामना करना एशिया कप में किसी भी टीम के लिए आसान नहीं दिखा. सिराज ने एशिया कप के फाइनल मैच में अपने वनडे करियर के 50 विकेट भी पूरे किए.आईसीसी की लेटेस्ट वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पाक कप्तान बाबर आजम ने अपनी पहली पोजीशन बरकरार रखने में कामयाब हुए, लेकिन भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने रेटिंग अंकों के फासले को जरूर कम किया है. बाबर के इस समय 857 रेटिंग अंक हैं. वहीं गिल के 814 रेटिंग अंक हो गए हैं. दोनों के बीच अब सिर्फ 43 रेटिंग अंकों का फासला रह गया है. विराट कोहली ने भी एक स्थान की छलांग लगाने के साथ 8वीं पोजीशन पर पहुंच गए हैं.

ताजा वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड के मैट हैनरी को एक स्थान का फायदा हुआ है वे 645 की रेटिंग के सथ नंबर सात पर आ गए हैं। वहीं एडम जैम्प को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे नंबर आठ पर आ गए हैं। उधर कुलदीप यादव ने भले अच्छी गेंदबाजी की हो और वे एशिया कप के प्लेयर आफ द सीरीज का अवार्ड कुलदीप यादव ने जीता हो, लेकिन उन्हें तीन स्थानों का नुकसान हुआ है। इससे पहले की रैंकिंग में वे 656 की रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर थे, लेकिन अब रेटिंग 638 की रह गई है और वे नंबर नौ पर चले गए हैं। वहीं शाहीन शाह अफरीदी नंबर दस पर हैं। उनकी रेटिंग 632 की है.सिराज वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं ऐसे में ये रैंकिंग उन्हें जरूर फायदा पहुंचाएगी और सिराज का जोश अलग ही स्तर का हो सकता है.

वर्तमान आईसीसी रैंकिंग कुछ इस प्रकार है.

  1. मोहम्मद सिराज – भारत
  2. जोश हेजलवुड – ऑस्ट्रेलिया
  3. मुजीब उर रहमान – अफगानिस्तान
  4. राशिद खान – अफगानिस्तान
  5. मिचेल स्टार्क – ऑस्ट्रेलिया

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button