x
विज्ञानविश्व

NASA ने मंगल पर इंजेनयूटी हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरकर रचा इतिहास


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

वॉशिंगटन – अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA (National Aeronautics and Space Administration) के इंजेनयूटी हेलीकॉप्टर ने पृथ्वी के नजदीकी लाल ग्रह मंगल पर सफलतापूर्वक उडान भरकर इतिहास रच दिया।

आपको बता दे की इंजेनयूटी मार्स हेलीकॉप्टर ने दूसरे ग्रह पर लिफटॉफ उड़ान भरने वाला दुनिया का पहला हेलीकॉप्टर हैं। 8:34 को BST ने अपनी पहली उड़ान भरी। सिर्फ 4lb के इंजेनयूटी हेलीकॉप्टर ने अपने कार्बन फाइबर के बने पंखो की मदद से 2500 rpm (Revolutions Per Minute) की गति से अवकाश में उड़न भरी। मंगल ग्रह के असपपस काफी देर तक घूमने के बाद कुछ फोटोग्राफ़्स के साथ मंगल पर उतरान की।

NASA थोड़े दिनों के बाद फिर से इंजेनयूटी हेलीकॉप्टर का बैकअप भेजेंगे। जिससे मंगल ग्रह के स्थानों के बारे में काफी माहिती भी मिल पायेंगी। हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के 3 घंटो के बाद ही मंगल ग्रह से जुडी माहिती मिलनी शुरू हो गयी थी। इस बारे में अमेरिका ने सोशियल मीडिया पर ट्वीट करके अपने इस मिशन के सफ़लता की घोषणा की। अमेरिका के प्रेसिडेन्ट ने भी NASA के इस साहस भरे काम को काफी सराहा और शुभकमनाएं भी दी।

Back to top button