x
कोरोनाभारत

ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका ने अपने नागरिकों से भारत की यात्रा नहीं करने के लिए कहा, जारी की एडवाइजरी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार के लिए यहां मिले ‘डबल म्यूटेंट’ वायरस को जिम्मेदार बताया जा रहा है। दुनियाभर में इस नए वेरिएंट को लेकर अब चर्चा शुरू हो गई है। हालात ये हैं कि ब्रिटेन और पाकिस्तान ने भारत को रेड लिस्ट में डाल दिया है। यानी अब इन देशों में भारतीयों की एंट्री फिलहाल नहीं हो सकेगी। कोरोना का यह नया वेरिएंट अभी तक दुनिया के दस देशों में पाया गया है।

ब्रिटेन सरकार के नए आदेश तक भारतीय यात्रियों की एंट्री वहां नहीं होगी। कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के अपना प्रस्तावित भारत दौरा रद्द करने के कुछ घंटे बाद ही ये फैसला लिया गया है। ब्रिटेन में काफी लोग कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत को ‘रेड लिस्ट’ में शामिल करने की मांग भी कर चुके थे। सोमवार को कहा कि कोरोना के मामलों के मद्देनजर भारत को रेड लिस्ट वाले देशों की लिस्ट में डाला जा रहा है। इसके तहत भारतीयों की ब्रिटेन में एंट्री पर रोक होगी।

ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका के ‘रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र’ (CDC) ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे भारत की यात्रा करने से बचें। CDC ने कहा, यात्रियों को भारत की यात्रा करने से बचना चाहिए। यहां तक की पूरी तरह से वैक्सीनेटेड यात्रियों के भी संक्रमित होने का खतरा है। ऐसे में उन्हें भारत की किसी भी तरह की यात्रा से बचना चाहिए। यदि आप भारत की यात्रा करना चाहते हैं तो यात्रा से पहले पूरी तरह से वैक्सीनेट हो जाएं। अमेरिका ने कहा है कि भारत में जानलेवा कोरोना वायरस दिन पर दिन फैलता ही जा रहा है, ऐसे में वह अपने नागरिकों की चिंता करता है और उनसे अपील भी करता है कि इन खतरनाक परिस्थितियों में वह भारत की यात्रा करने से बचें।

Back to top button