Close
मनोरंजन

Malaika Arora ने बैकलेस ड्रेस में दिखाया कमर का टैटू -वीडियो

मुंबई – 49 की मलाइका का हॉट लुक इंटरनेट पर छाया हुआ है मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बैकलेस ड्रेस (Malaika Arora Backless Dress) में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने इस ड्रेस में अपना लोअर बैक पर बना टैटू (Malaika Arora Tattoo) भी फ्लॉन्ट किया है. मलाइका के इस अंदाज पर उनके फैंस फिदा हुए जा रहे हैं.

इस वीडियो से पहले भी मलाइका अपने सोशल अकाउंट ये टैटू फ्लॉन्ट करती दिखाई दे चुकी हैं. 49 की मलाइका स्टाइल आइकन तो हैं ही लेकिन शानदार फिटनेस के लिए भी खूब तारीफें पाती हैं. मलाइका योगा के जरिए खुद को फिट बनाए रखती हैं और उनके जिम लुक्स भी चर्चाओं में रहते हैं. मलाइका अरोड़ा बीते दिनों अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर खबरों में रही थीं. इस शो पर उन्होंने पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की थीं.

हाल ही में मलाइका अरोड़ा को दुबई के एक ईवेंट पर स्पॉट किया गया है. इस ईवेंट पर मलाइका ने ब्लैक रंग का गाउन पहना हुआ था. ये शानदार गाउन पूरी तरह बैकलेस था. वहीं, इस गाउन में मलाइका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका लोअर बैक टैटू नजर आ रहा है. मलाइका का ये हॉट वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. मलाइका के टैटू को जमकर कॉम्प्लीमेंट्स मिल रहे हैं.

Back to top button