x
भारतराजनीति

नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले -जैसे अमेठी छोड़कर भागना पड़ा, वैसे वायनाड छोड़कर भागेंगे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज महाराष्ट्र और कर्नाटक के दौरे पर हैं। इसी क्रम में वे सबसे पहले महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने पहुंचे। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कल पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ। मैं उन सभी लोगों को बधाई देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपना वोट डाला और विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वालों को। मतदान खत्म होने के बाद हमारी पार्टी ने बूथ स्तर पर डेटा निकाला है इसमें जानकारी सामने आई है कि सभी सीटों पर एनडीए की वापसी हो रही है।

कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा

इस दौरान पीएम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। वायनाड में राहुल गांधी को संकट दिख रहा है वे जैसे अमेठी छोड़कर भागे हैं वैसे ही वायनाड भी छोड़ना पड़ेगा। पीएम ने आगे कहा कि 4जून के बाद इंडी गठबंधन एक-दूसरे के कपड़े फाड़ देगा। मैं मतदाताओं से कहता हूं कि आइए एनडीए को वोट दीजिए। कांग्रेस हमेशा से गरीब, दलित, वंचित मजदूर किसान के सामने दीवार बनकर खड़ी रही है। पीएम ने कहा कि हमनें आजादी के 6 दशक बाद गरीब महिलाओं को शौचालय देने का बीड़ा उठाया है।

‘विपक्ष को नहीं मिल रहे उम्मीदवार’

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ‘मतदाता देख रहे हैं कि INDI गठबंधन के लोग अपने स्वार्थों में , अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। पहले चरण में लोगों ने INDI गठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘ये लोग दावे जो भी करें, लेकिन सच्चाई ये है कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस के नेताओं ने हार मान ली है। इसलिए कुछ नेता, जो लोकसभा से जीतकर आते थे, इस बार राज्यसभा के जरिए अंदर जाकर बैठ गए हैं। हालात ये हैं कि विपक्षी गठबंधन को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। ज्यादातर सीटों पर इनकी पार्टी के नेता चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगले 25 साल भारत के हैं। ज्यादा मत प्रतिशत बताता है कि भारत की लोकतांत्रिक ताकत बढ़ रही है।

किसानों को प्रीमियम से 5 गुना ज्यादा क्लेम फसल बीमा

पीएम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को प्रीमियम से 5 गुना ज्यादा क्लेम फसल बीमा के तहत दिलाया। नांदेड़ के किसानों को 1300 करोड़ से अधिक की राशि किसान सम्मान में मिली। हमारी सरकार ने मोटे अनाज को श्री अन्न की पहचान दी है। ये यहां बहुत पैदा होते हैं। इस श्री अन्न दुनिया के देश सुपरफूड बोलते हैं। हमारी सरकार ने गरीबों को सस्ते घर बनाकर दिए हैं। इतना ही नहीं इस क्षेत्र को शक्तिपीठ एक्सप्रेस और समृद्धि महामार्ग जैसी विश्वस्तरीय सड़कें भी बनाई है।

राहुल गांधी पर बोला हमला

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर तीखा हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है। शहजादा और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है। 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे।’

‘सिख परंपरा से जुड़े तीर्थों का विकास किया’

पीएम ने कहा ‘करतारपुर साहिब कॉरिडोर का काम पूरा होने के बाद लाखों श्रद्धालुओं को वहां दर्शन में मदद मिल रही है। हुजूर साहिब और हेमकुंड साहिब के दरबार तक बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का इंतजाम करना हो या सिख परंपरा से जुड़े हर तीर्थ के विकास का काम, एनडीए सरकार ने पूरी शक्ति और भक्ति से काम किया है। खालसा पंथ की गुरु परंपरा और गुरु गोबिंद सिंह की सीख हमारी सरकार के लिए प्रेरणा रही है।’ नांदेड़ का सिखों के लिए बेहद धार्मिक महत्व है। पीएम मोदी ने कहा कि ‘उनकी सरकार सीएए कानून लेकर आई। सीएए नहीं होता तो हमारे सिख भाई-बहनों का क्या होता? ऐसा लगता है कि कांग्रेस 1984 का बदला अभी भी सिखों से ले रही है।’

‘कांग्रेस, ऐसी बेल जो सहारा देने वाले को ही सूखा देती है’

महाराष्ट्र के परभणी में भी पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस एक ऐसी बेल है, जिसकी अपनी न कोई जड़ है, न जमीन है और इसे जो सहारा देता है, उसे ही सूखा देती है। आजादी के समय कांग्रेस ने देश का विभाजन करवा दिया, आजादी के बाद कश्मीर की समस्या खड़ी कर दी। कांग्रेस ने 370 के बहाने बाबा साहेब का संविधान कश्मीर में लागू नहीं होने दिया।’ इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं हो रहा है बल्कि देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हो रहा है। पिछले कार्यकाल में हमने चंद्रयान की सफलता देखी, अगले कार्यकाल में देशवासी गगनयान की सफलता देखेंगे। सिर्फ 10 वर्षों में देश ने विकास की लंबी दूरी तय की है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके सपने ही मेरा संकल्प है।

इंडी गठबंधन वाले 4 जून के बाद एक-दूसरे के कपड़े फाड़ेंगे

पीएम ने कहा कि 4 जून के बाद इंडी गठबंधन एक-दूसरे के कपड़े फाड़ेगा। एक दूसरे के बाल नोंचने वाले हैं। आप बताईए कोई भी समझदार नागरिक इनके लिए वोट करेगा क्या? मैं मतदाताओं को कहता हूं कि आइए जी-भरकर NDA को वोट दीजिए। NDA को वोट करना है।

कांग्रेस गरीब, दलित, वंचित, मजदूर किसान के विकास में हमेशा दीवार बनी

आज भी NDA सरकार गरीब के लिए कोई काम करती है तो कांग्रेस उसका मजाक उड़ाती है। कांग्रेस गरीब, दलित, वंचित, मजदूर किसान के विकास के सामने हमेशा दीवार बनकर खड़ी है। आजादी के 6 दशक बाद हमने करोड़ों गरीब महिलाओं को शौचालय देने का अभियान छेड़ दिया। तब कांग्रेस और इंडी अघाड़ी वाले लोग मजाक उड़ाते थे।

विदर्भ में कांग्रेस के रवैए से किसान कमजोर हुए

पीएम ने नांदेड़ में इंडी गठबंधन को लेकर यह भी कहा हैं क्या? कांग्रेस ने दशकों तक महाराष्ट्र और विदर्भ-मराठवाड़ के आसपास दम घोंटने वाला काम किया है। इस क्षेत्र में सूखे की स्थिति पानी का संकट एक दिन में नहीं पैदा हुआ है। कांग्रेस के रवैए के चलते किसान कमजोर होते गए। लाखों युवाओं को पलायन करना पड़ा।

हमने विदर्भ के श्रीअन्न को दुनिया में पहचान दिलाई

अब 80 फीसदी से ज्यादा घरों में नल से जल आने लगा है। अपर गंगा प्रोजेक्ट चल रहा है। किसानों को प्रीमियम से 5 गुना ज्यादा क्लेम फसल बीमा के तहत दिलाया। नांदेड़ के किसानों को 1300 करोड़ से ज्यादा किसान सम्मान निधि से मिले। हमारी सरकार ने मोटे अनाज को पहचान दी, श्री अन्न कहा। ये यहां बहुत पैदा होते हैं। ये दुनियाभर में सुपरफूड बोला जा रहा है।

मोदी की गारंटी कांग्रेस के दिए जख्मों का इलाज करना है

कांग्रेस के दिए हर जख्म का इलाज करना ये मोदी की गारंटी है। इस क्षेत्र को शक्तिपीठ एक्सप्रेस वे और समृद्धि महामार्ग जैसी वर्ल्ड क्लास रोड मिली है। उड़ान योजना के तहत नांदेड़ एयरपोर्ट को फिर से शुरू किया गया। PM आवास के तहत हजारों को गरीबों को पक्के आवास मिले हैं।

अगले 5 साल में मराठवाड़ा-महाराष्ट्र को बहुत आगे ले जाएंगे


ये तो अभी ट्रेलर है। अभी हमारा बहुत समय कांग्रेस के गड्ढों को भरने में गया है। अगले 5 साल में हमें मराठावाड़ और महाराष्ट्र को बहुत आगे ले जाना है। नांदेड़ की यह धरती सिख गुरुओं के चरणों से पवित्र हुई। गुरुगोविंदजी की सीख हमेशा हमारी सरकार के लिए प्रेरणा रही है।

गारंटी दी थी, आज आर्टिकल 370 इतिहास बन चुका है

मोदी ने गारंटी दी थी कि कश्मीर को 370 से मुक्ति मिलेगी, आर्टिकल 370 इतिहास बन चुका है। तीन तलाक खत्म होगा, आज मुस्लिम बहनों को मुक्ति मिल चुकी है। गारंटी दी थी कि अर्थव्यवस्था को गड्ढे से निकालेंगे। आज भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

सनातन को गाली दे रहे हैं इंडी अघाड़ी वाले

आज अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है। इंडी अघाड़ी वाले क्या कर रहे हैं, ये लोग सनातन को गाली दे रहे हैं। प्राणप्रतिष्ठा का बहिष्कार करने को सही ठहरा रहे हैं। पूजा-अर्चना को पाखंड बता रहे हैं। ये माफ करने योग्य है क्या। इन्हें माफ किया जा सकता है क्या?

Back to top button