Close
टेक्नोलॉजीबिजनेस

देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार Renault Triber की खूब हो रही बिक्री, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली – देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार Renault Triber की खूब बिक्री हो रही है। बता दें कि इस कार में भारतीय बाजार में 2019 में दस्तक दी थी। ये एक मल्टी पर्पज व्हीकल है। कोरोना ने भी इसकी बिक्री नहीं रोक पाई। इसके लॉन्च से अब तक इसकी 75,000 इकाइयां बिक चुकी हैं। इस तरह यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में Renault Triber की बाजार हिस्सेदारी 2020-21 में बढ़कर 4.79% हो गई है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Renault Triber के लॉन्च होने के बाद मार्च 2020 तक कंपनी ने 33,860 यूनिट की बिक्री की। जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यानी अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक कंपनी ने Renault Triber की 40,956 इकाइयां बेचीं।

कीमत –
जब कंपनी ने इसे लॉन्च किया था तो इसकी शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपये थी। बाद में कंपनी ने इसका 2021 मॉडल भी लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 5.30 लाख रुपये है। इस तरह ये देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है।

फीचर्स –
Renault Triber में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है। पहली नजर में ये किसी SUV की तरह दिखती है। इसमें तीन लाइन में 7 सीटों का ऑप्शन है। 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी कार में है। कार में आपको पुश-बटन स्टार्ट, फ्रंट में यूएसबी चार्जिंग, और दूसरी और तीसरी लाइन के लिए 12V चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Renault Triber के 2021 मॉडल में डुअल हॉर्न एक स्टैंडर्ड फीचर है। इसी के साथ नए LED टर्न इंडीकेटर्स, स्टीयरिंग पर ही ऑडियो और फोन कंट्रोल के फीचर्स भी दिए गए हैं। नए मॉडल के टॉप वेरिएंट में कलर ऑप्शन भी है।

Back to top button