x
आईपीएल 2022

KKR vs MI : कोलकाता-मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट, जानें क्या रहेगा मौसम का हाल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

चेन्नई – IPL में आज इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से होगी। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस सीजन में अपना पहला मैच एक बार फिर हार गई लेकिन, इस टीम के साथ कई बार ऐसा हुआ और वो चैंपियन बनने में सफल हुए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन का अपना पहला मैच जीता था लेकिन वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ सतर्क रहकर उतरेंगे क्योंकि डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं।

पिच रिपोर्ट –
चेन्नई की पिच पिछले कुछ महीनों से बेहद दिलचस्प साबित हो रही है। यहां कड़ी टक्कर भी देखने को मिल रही है और आए दिन ये पिच चौंकाने का मौका भी नहीं छोड़ती। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस मैदान पर स्पिनर्स चमक रहे थे, फिर आईपीएल शुरू हुआ तो यहां पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 5 विकेट लेकर एक तेज गेंदबाज (हर्षल पटेल) हीरो बना। इसके बाद जब कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद के बीच यहां मुकाबला हुआ तो एक बल्लेबाज (नीतीष राणा) मैन ऑफ द मैच बना। मुंबई-बैंगलोर मैच में यहां 159 और 160 के स्कोर बने थे। जबकि कोलकाता-हैदराबाद मैच में यहां पर 187 और 177 रन के स्कोर बने थे। दोनों ही मुकाबलों में कोई भी टीम ऑलआउट नहीं हुई।

मौसम का हाल –
अगर बात करें चेन्नई के मौसम की तो इसने शाम के समय मुंबई जितना परेशान तो नहीं किया है जहां उमस की वजह से इतना पसीना आया है कि गेंद पकड़ने में भी मुश्किल हुई। लेकिन हालात यहां भी काफी गर्म हैं और ये गर्मी हर दिन बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जब कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीमें यहां आईपीएल 2021 का पांचवां मैच खेलने उतरेंगी तब यहां बादल रहने की उम्मीद है। दिन में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड रहने के आसार हैं जबकि शाम को तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड रहने के आसार हैं।

Back to top button