x
कोरोनाभारत

Coronavirus : दूसरी लहर हुई बेकाबू, महाराष्ट्र के अलावा 16 राज्‍यों में बिगड़ रहे हालात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक बार फिर दहशत का माहौल हो गया है। महाराष्ट्र के अलावा 16 राज्‍यों में कोरोना वायरस संक्रमण से हालात सबसे ज्यादा चिंताजनक हैं। इन राज्‍यों में रोजाना संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इन 16 में से 6 राज्‍यों में पिछले 10 दिनों में हालात खराब हुए हैं।

देश के जिन 16 राज्‍यों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, उनमें महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ़, उत्‍तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्‍ली, तमिलनाडु, मध्‍य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्‍थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्‍तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल हैं. भारत में सामने आ रहे कोरोना केस का भार या केसलोड, जो 10 दिन पहले 5 फीसदी से कम था, अब वो दोगुना हो गया है।

पांच राज्यों यानी महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में 70 फीसद से अधिक सक्रिय मामले हैं। पिछले 32 दिनों से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं और इनकी संख्या 11 लाख से ज्यादा हो गई है। जबकि, डेढ़ लाख से ज्यादा नए मामले पाए गए हैं और सवा आठ सौ से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है। रविवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 61,456 की वृद्धि हुई है। वर्तमान में एक्टिव केस 11,08,087 हैं, जो कुल संक्रमितों का 8.29 फीसद है। उपरोक्त पांच राज्यों में ही 70.82 फीसद एक्टिव केस हैं। इनमें से भी अकेले महाराष्ट्र में 48.57 फीसद सक्रिय मामले हैं।

Back to top button