Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

लिफ्ट में बहुत डरते है अजय देवगन, आने-जाने में लगता है डर

मुंबई – अजय देवगन (Ajay Devgan) और उनकी फिल्म ‘रनवे 34’ की को-एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह डांस रियलिटी शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ में नजर आए. अजय ने एपिसोड के दौरान मौनी रॉय के साथ एक प्रैंक किया. कंटेस्टेंट आरव डंपलिंग्स का एक डिब्बा लाए थे, जिसमें अजय देवगन ने बड़ी होशियारी से नकली सांप छुपा दिया था.

मौनी रॉय ने जब डंपलिंग्स खाने के लिए डिब्बा खोला तो सांप देखकर डर गईं. जब उन्हें एहसास हुआ कि सांप नकली है तो उन्हें हंसी आ गई. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने टीवी शो में नागिन का रोल निभाया जरूर है, पर वे हकीकत में सांपों से काफी डरती हैं. अजय ने तब शो में अपने डर के बारे में भी खुलासा किया.

अजय ने लिफ्ट को लेकर अपने डर के बारे में बताया. एक्टर ने कहा, ‘कुछ साल पहले, जब मैं कुछ लोगों के साथ लिफ्ट में था, तो वह अचानक ब्रैक हो गई. हम तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर की ओर तेजी से गिरे. हालांकि, कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ था, हम लगभग 1 से 1.5 घंटे तक लिफ्ट के अंदर फंसे रहे थे.

एक्टर ने कहा कि उन्हें तब से लिफ्ट में डर लगता है. वे आगे कहते हैं, ‘मैं तब से लिफ्ट में ‘क्लॉस्ट्रोफोबिक’ महसूस करता हूं. अब भी, जब मैं लिफ्ट में चढ़ता हूं, तो मैं थोड़ा डर जाता हूं. अजय के इस खुलासे से सभी लोग हैरान रह गए. बता दें कि ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ जी टीवी पर दिखाया जा रहा है.

Back to top button