x
विश्व

क्या आप जानते हैं ?? कौन हे दूनिया की सबसे अधिक भुगतान पाने वाली महिला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

हाल ही में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स का इंडेक्स जारी हुआ हैं। ये इंडेक्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों के दैनिक रैंकिंग पर आधारित हैं। जिसमे इस बार चौका देने वाली बात सामने आयी हैं। आज तक अधिक भुगतान पाने वाले CEO (Chief  Excecutive Officer) की लिस्ट में प्रथम व्यक्ति Alphabet के CEO सुन्दर पिचाई का नाम आता था। इतिहास में पहली बार ब्रिटन की महिला CEO प्रथम क्रमांक पर हैं। उस महिला CEO का नाम डेनिस कोट्स हे जो 53 साल की हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Denise Coates (@realdenisecoates)

डेनिस को पहले ही वित् वर्ष 2015 में ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म बेट 365 के संस्थापक और CEO को 4750 करोड़ रुपये का पैकेज मिला हैं। ब्लूमबर्ग वेल्थ इंडेक्स में 17 सबसे अमीर ब्रिटिश लोगों में कोट्स एकमात्र महिला हैं। डेनिस ने अर्थशास्त्र में स्नातक करने के बाद अपने पिता की जुआ की छोटी सी दुकान में अकाउटेंट बनकर कारकिर्दी शुरू की थीं। दुकानों की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद वह की MD (Managing Director) बनी और पूरा बिज़नेस ऑनलाइन करनें का फ़ैसला लिया। 

Back to top button