Close
आईपीएल 2024खेल

IPL में इस मिस्ट्री गर्ल को देख शुभमन गिल ने दिया ऐसा रिएक्शन , इंटरनेट पर वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

मुंबई – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा सीजन अब तक रनों की बरसात ही देख रहा है. इस बार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इतिहास रच दिया. पहले सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर 277/3 बनाया और फिर आरसीबी के खिलाफ 287/3 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जो अब तक का सबसे बड़ा IPL स्कोर है. विस्फोटक बल्लेबाजी देखने आई ऑडियंस के बीच कई बार कुछ ऐसे चेहरे दिख जाते हैं जिनको पहचानने में कंफ्यूजन हो जाती है और फिर ऐसे दर्शक को मिस्ट्री लिस्ट में शामिल कर दिया जाता है. कुछ ऐसा ही गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लो स्कोरिंग मैच के दौरान देखने को मिला.

क्यों वायरल हो रही है वो ‘फैन गर्ल’?

स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में से एक फैन! जी हां, गुजरात टाइटंस की हार के बीच सोशल मीडिया पर एक फैन की तस्वीर वायरल हो गई, जिसे हॉलीवुड एक्ट्रेस आना दे अर्मास का हमशक्ल बताया जा रहा है.दरअसल मैच के दौरान कैमारामैन ने इस फैन गर्ल को कैप्चर. जिसके बाद शुभमन गिल का एक रिएक्शन सामने आया. लेकिन ये साफ नहीं है कि उस फैन को देखने के बाद ही शुभमन ने रिएक्ट किया होगा. अब इस फैन का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.

IPL 2024 में इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ ने जमकर बटोरी सुर्खियां

सोशल मीडिया पर उस लड़की की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है और उनकी तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस से हो रही है, जिन्हें नाइव्स आउट और ब्लेड रनर 2049 के नाम से जाना जाता है. लड़की की फोटो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, मैं नहीं जानता था कि एना दे अरमास भी आईपीएल की फैन हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, मैं भी यही सोच रहा था.
गौरतलब है कि जिस मिस्ट्री लेडी की चर्चा इस कारण हो रही है, जिन्हें कुछ लोग पृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड बताते नजर आ रहे हैं. उनका हालिया मैच में कैमरे पर जैसे ही उस लड़की का चेहरा आया तो शुभमन गिल का मजेदार रिएक्शन देखने को मिला और फिर क्या था सोशल मीडिया यूजर्स को इस पर अपना रिएक्शन देने का मौका मिल गया.

मिस्ट्री गर्ल का वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल

SD

गुजरात टाइटन्स की जब विकेट्स गिर रहे थे, तभी फैन्स को स्टैंड्स में हॉलीवुड एक्स्ट्रेस अना डे अर्मास (Ana de Armas) की हमशक्ल नजर आई. अब इस लड़की को लोग मिस्ट्री गर्ल बता रहे हैं. इस लड़की पर जैसे ही आईपीएल के कैमरा स्टाफ ने फोकस किया तो सबकी नजरें वहीं पर टिकी रह गईं. वायरल होने वाले वीडियो में शुभमन गिल को स्क्रीन की तरफ देखते हुए देखा जा सकता है, लेकिन यह कहा नहीं जा सकता कि आखिर वह क्या देख रहे थे. फिलहाल, इंटरनेट पर शुभमन गिल का एक्सप्रेशन तो जरूर कैद हो गया और लोग मिस्ट्री गर्ल को उनसे जोड़ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर झट से वायरल हो गया.

वीडियो पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @revengeseeker07 नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “शुभमन थ्रिल”. इस वीडियो को देखने के बाद कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी. एक यूजर ने लिखा, “कौन है ये.” एक अन्य ने लिखा, “जब ये मिस्ट्री गर्ल वायरल हो जाएगी तो पता चल ही जाएगा.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “वैसे मुझे तो ये लड़की सेलिब्रिटी लग रही है.” एक चौथे यूजर ने लिखा, “क्या हॉलीवुड एक्स्ट्रेस अना डे अर्मास आईपीएल मैच देखने के लिए आई है?” एक अन्य ने मजाक में लिखा, “अच्छा इसलिए ही गुजरात टाइटन्स की बैटिंग अच्छी नहीं हुई और जल्द ही सिमट गए.”

कौन हैं एक्ट्रेस आना दे अर्मास?

आना दे अर्मास का पूरा नाम आना सेलिया दे आर्मास कासो है. आना क्यूबा और स्पैनिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने कई टीवी सीरीज, फिल्मों के साथ साथ म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. आना दे अर्मास ने साल 2006 में फिल्म ऊना रोजा डे फ्रांसिया से बड़े पर्दे पर कदम रखा था.

IPL 2024 में Gujarat Titans का ऐसा रहा अब तक का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन अब तक मिलाजुला रहा है.शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने 7 मैच में से 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना किया है। गुजरात की टीम 6 अंक के साथ आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है।

Back to top button