Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

4 साल बाद समांथा अक्किनैनी और नागा चैतन्य ने लिया तलाक

बेंगलुरु – हमारे जीवन में हमे सभी चीजों को अनुभव होता रहता है फिर चाहे वो अच्छा अनुभव हो या बुरा। हम अपने आसपास के लोगो को अपनी शादी सुधा जिंदगी में तनाव देखते है तो हमारा दिल भी काफी दुखी हो जाता है। लेकिन सोचिये ये घटना अगर हमारे साथ हो तो कितना झटका लगेगा।

View this post on Instagram

A post shared by S (@samantharuthprabhuoffl)

कई दिनों से फिल्मी गलियारों मे साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और उनकी पत्नी समांथा अक्किनैनी के तलाक की खबरें चर्चा में बनी हुई थी। जिसके बाद अब खुद एक्ट्रेस ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इन खबरों पर मुहर लगा दी है। समांथा ने हाल ही में एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमे उन्होंने फैंस और मीडिया से इस मामले में प्राइवेसी देने की भी अपील की है।

View this post on Instagram

A post shared by S (@samantharuthprabhuoffl)

समांथा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए लिखा है की हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए- कई विचार-विमर्श और विचारों के बाद मैंने और चाई (नागा चैतन्य) ने अपने रास्ते पर चलने के लिए पति पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है। हम सौभाग्यशाली हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती हमारे रिश्ते का मूल हिस्सा थी और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक विशेष बंधन रहेगा। हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस कठिन समय में हमारा समर्थन करें और हमें प्राइवेसी दें जिससे हम इससे आगे बढ़ सकें।

रिपोर्ट्स के मुताबिक तलाक का फैसला लेने के बाद फैमिली कोर्ट में समांथा और नागा चैतन्य की काउंसिंग हुई थी, हालांकि कपल ने अलग होने का फैसला नहीं बदला था। समांथा को एल्यूमनी में 50 करोड़ रुपए मिलेंगे। समांथा अक्किनैनी और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही समांथा ने अपने नाम के आगे अक्किनैनी लगा लिया था, हालांकि अलग होने की खबरों के बीच ही समांथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनैनी हटाकर इसे समांथा रूथ प्रभू कर लिया था। आने वाले 6 अक्टूबर को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे।

Back to top button