Close
मनोरंजन

‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर से हटा पश्चिम बंगाल में बैन ,फिल्म ने कि 200 करोड़ की कमाई


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बैन के आदेश पर स्टे लगा दिया है. इसी के साथ राज्य में फिल्म के रिलीज होने का रास्ता भी साफ हो गया है. पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले पर रोक लगाते हुए चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पीठ ने तल्ख टिप्पणी भी की है.वहीं, फिल्म की रिलीज पर मद्रास और केरल हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिकाओं पर जुलाई के दूसरे हफ्ते में सुनवाई होगी. गौरतलब है कि पीठ में न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला भी शामिल हैं.

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ पहले ही दिन से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। 8 करोड़ से ओपनिंग करने वाली द केरल स्टोरी की कमाई हर दिन के साथ बढ़ी। हालांकि, किसी का भाई, किसी की जान और PS2 की तरह इस फिल्म के कलेक्शन पर भी हल्का असर जरूर पड़ा, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब हुई।

चीफ जस्टिस डी.वाई.चंद्रचूड़ ने कहा कि बंगाल सरकार द्वारा फिल्म पर बैन का आदेश तर्कसंगत नहीं है. कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को भी फिल्म की सुचारू स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने को कहा है. कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से कहा कि सिनेमाघरों को, मूवी देखने जा रहे लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाण-पत्र प्राप्त है और कानून-व्यवस्था बरकरार रखना प्रदेश सरकार का दायित्व है.

हिंदी के अलावा सात दिनों पहले फिल्म को तेलुगु में भी रिलीज किया गया, जहां एक हफ्ते में फिल्म महज 1.59 करोड़ की कमाई कर पाई। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 170.92 करोड़ का बिजनेस किया है।

Back to top button