x
भारत

Naukri : सिविल जज के पदों पर निकली भर्ती, जानें कितना मिलेगा वेतन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सिविल जज के पदों पर भर्ती निकली है। ये वेकेंसी कर्नाटक हाईकोर्ट के लिए निकली है। जानकारी के मुताबिक, 94 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। LLB डिग्री धारक उम्‍मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते है। आधिकारिक वेबसाइट karnatakajudiciary.kar.nic.in पर इस संबंध में विस्‍तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

पद विवरण –
जनरल मेरिट 37 पद
SC 10 पद
ST 04 पद
कैटेगरी-I 13 पद
कैटेगरी-II (A) 15 पद
कैटेगरी-II(B) 06 पद
कैटेगरी-III(A) 05 पद
कैटेगरी-III(B) 04 पद
कुल 94 पद

महत्वपूर्ण तारीखें –
ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू होने की डेट: 26 मार्च 2021
ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट: 27 अप्रैल 2021
चालान से फीस जमा करने की लास्‍ट डेट: 30 अप्रैल 2021

योग्‍यताएं –
आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार के पास किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री होना अनिवार्य है।

आयु –
अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित है।

वेतन –
कुल 94 रिक्‍त पदों पर चयनित उम्‍मीदवारों को 27,700/- से 44,770/- रुपये के मासिक पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

फ़ीस –
अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 500/- रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए फीस 250/- रुपये है।

Back to top button