x
खेल

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, 4 बड़े खिलाड़ी बाहर!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है और इस टूर्नामेंट से पहले तीन बड़ी टीमों को बड़ा झटका लगा है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस, तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और पिछले साल आईपीएल फाइनल में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स अपने अहम खिलाड़ियों के बगैर पहले मैच में उतरेगी।

अब एक खबर सामने आ रही है और उसके मुताबिक साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी जो इस लीग में खेल रहे हैं वो अपनी-अपनी टीमों के लिए आइपीएल ओपनर समेत कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं। इन टीमों में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स व चेन्नई सुपर किंग्स शामिल हैं। जो खिलाड़ी पहले कुछ मैच मिस कर सकते हैं उनमें कगिसो रबाडा, क्विंटन डिकॉक, एनरिच नॉर्त्जे, लुंगी नगीडी और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

दरअसल साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ 2 अप्रैल से खेले जाने वाले वनडे सीरीज में हिस्सा लेने वाले हैं और इसकी वजह से ही ये अपनी-अपनी टीमों के लिए शुरुआती कुछ मैच मिस कर देंगे। ये खिलाड़ी सीरीज के बाद जब भारत आएंगे तो उन्हें कुछ दिन क्वारंटाइन होना होगा और इस पर निर्भर करेगा कि, वो कितने मैच मिस करते हैं।

Back to top button