x
कोरोनामनोरंजन

मल्टिप्लेक्स और बॉक्सऑफिस में फिर चलेंगा फिल्मो का जादू या कोरोना का कहर…


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कोरोना का आज एक साल पूरा हुआ । पुरे भारत में आज के दिन लोकडाउन हुआ था । २०२० का पूरा साल कोविड-१९ का प्रभाव दिखाइ दिया था । फिर वो बिज़नेस, शैक्षणिक, लाइफस्टाइल क्यों न हो । कोरोना ने लोगों को कही चीजें सिखायी हैं ।

कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान फिल्म इंडस्ट्री को हुआ हैं । क्यूंकि पुरे देश में २५ मार्च से लॉकडाउन किया गया जबकि थियटर्स १३ मार्च से ही बंध करवा दियें गयें थे । थियटर्स सबसे पहले बंध और सबसे अंत में शुरू हुये हैं । जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव बॉक्सऑफिस कलेक्शन पर हुयी । इस पुरे साल तक कोई भी बड़ी फ़िल्में बॉक्सऑफिस पे रिलीज़ नहीं हुयीं हैं ।

२०२० के पूरे साल नें फिल्म इंडस्ट्री को अलग ही प्लेटफार्म दिया जिसका श्रेय डिजिटल प्लॅटफॉर्म को जाता हैं । क्यूंकि ओ टी टी प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा वेब सीरीज और फ़िल्में रिलीज़ हुयीं । पर अब धीरे-धीरे फ़िल्में थियटर्स में रिलीज़ हो रहीं हैं । पर अभी भी थोड़ा समय लगेंगा पहले जैसे होने में । लॉकडाउन के बाद बॉक्सऑफिस पर हालही में रूही, मुंबई सागा, संदीप और पिंकी फ़रार, सूरज पे मंगल भारी, इंदू की जवानी रिलीज़ हुयी हैं ।

बॉक्सऑफिस पर कहीं बड़े और छोटे बजट की फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं इस पुरे साल । जानिये कौन सी फ़िल्में बॉक्सऑफिस पे अपना जादू चलायेंगी ।

१. हाथी मेरे साथी २. सूर्यवंशी ३. शायना ४. चेहरे ५. बंटी और बबली २ ६. थलाइवी
७. राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई ८. शमशेरा ९. के जी ऍफ़ २
१०. गंगूबाई काठीयावाड़ी ११. धाकड़ १२. लाल सिंह चड्ढा

थियटर्स में सभी फ़िल्में ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाती हैं और कोविद-१९ की वजह से मल्टीप्लेक्स में काम करने वाले स्टाफ असर हुआ हैं । क्यूंकि मल्टीप्लेक्स तक़रीबन २५ से ५० लोगों को रोजगारी देतीं हैं पर अब खुद मल्टीप्लेक्स घाटे में हैं । आशा हैं की २०२१ का साल आशा की नयी किरण लेकर आयेंगा ।

Back to top button