x
भारत

20 पैसे में 1 किलोमीटर चलने वाला स्कूटर भारत में जल्द होगा लॉन्च


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए IIT Delhi द्वारा एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर पर काम किया जा रहा है। IIT Delhi के इंक्युबेटेड स्टार्टप गेलियोस मोबिलिटी ने लगभग 20 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से चलने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर ‘Hope’ ईजाद किया है। होप डिलीवरी एवं स्थानीय आवागमन के लिए किफायती स्कूटर है। यह स्कूटर 25 किमी घंटा की शीर्ष गति देता है। साथ ही ई-वाहन को मिलने वाली छूट की श्रेणी में आता है।

बता दें कि ड्राइविंग के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या पंजीकरण की जरूरत भी नहीं है। होप के साथ पोर्टेबल चार्जर और पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी आती है, जिसे घर में उपयोग होने वाले सामान्य प्लग से चार्ज कर सकते हैं। सामान्य बिजली से यह बैटरी 4 घंटे में पूर्ण चार्ज हो जाती है। अपनी आवागमन की जरूरतों के हिसाब से आदर्श स्थिति में ग्राहकों के पास दो अलग-अलग रेंज 50 किलोमीटर और 75 किलोमीटर की बैटरी क्षमता का चयन करने का विकल्प है। होप की कीमत मात्र 46,999 रुपये से शुरू है, जो कंपनी के हिसाब से इसे मार्केट का सबसे किफायती इंटरनेट कनेक्टेड स्कूटर बनाता है।

Back to top button