Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग दुबई में नहीं दिल्ली में शादी करेंगी मौनी रॉय, लोकेशन हुआ फाइनल!

मुंबई – बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में शादियों का सीजन चल रहा है। अब तक कई स्टार कपल्स ने शादी रचाकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है, जिसमें कटरीना कैफ-विक्की कौशल से लेकर अंकिता लोखंडे-विक्की जैन का नाम शामिल है और अब टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री मौनी रॉय भी अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग शादी रचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मौनी दुबई बेस्ड बैंकर और बिजनेसमैन सूरज नांबियार को साल 2019 को डेट कर रही हैं और दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन अब दोनों ने अपनी शादी के वेन्यू को पूरी तरह बदल दिया है।

खबरों के मुताबिक, मौनी और सूरज दिल्ली में शादी रचाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसमें कपल के दोस्त और सभी रिश्तेदार आसानी से शामिल हो सकते हैं। मौनी रॉय अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग विदेश में शादी करने वाली थीं और ये फैसला मौनी रॉय ने सूरज के साथ मिलकर किया था लेकिन अब खबर है कि मौनी और सूरज दिल्ली में सात फेरे लेंगे।

मौनी रॉय ने आज तक अपनी शादी से जुड़ी कोई भी जानकारी फैंस के बीच साझा नहीं की है लेकिन एक्ट्रेस के कजिन विद्युत रॉयसरकर ने दो महीने पहले एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने मौनी की शादी की खबर को सच बताया था। उन्होंने बताया था कि मौनी और उनके बॉयफ्रेंड की शादी दुबई या इटली में हो सकती है और दोनों अपनी शादी एक दम प्राइवेट रखना चाहते हैं इसी वजह शादी विदेश में होने जा रही है। इसके अलावा, उन्होंने ये भी बताया था कि मौनी शादी के बाद अपने होमटाउन कूच बिहार, पश्चिम बंगाल में एक फंक्शन करने की प्लानिंग कर रही हैं, जिसमें परिवार के सदस्यों के अलावा दोस्त भी शामिल होंगे।

मौनी राय के वर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस अयान मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में मौनी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इससे पहले वह करण देओल के साथ फिल्म ‘वेल्ला’ में नजर आईं।

Back to top button