Close
भारत

Ind Vs Eng : हार के बाद भी नहीं बदलेगी भारतीय टीम की रणनीति, श्रेयस अय्यर ने बताई कई बातें

अहमदाबाद – कल खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को बुरी तरह हराया। इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाजी अटैक के सामने टीम इंडिया ने घुटने टेक दिए और 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 124 रन ही बना सकी। इधर इयोन मोर्गन ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को मात देने के लिए अपने गेंदबाजों को श्रेय दिया है। जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और क्रिस जॉर्डन की तेज गेंदबाज तिकड़ी ने भारतीय बल्‍लेबाजों को जमकर परेशान किया।

श्रेयस अय्यर ने 48 गेंदों में 67 रन की पारी खेलकर भारत को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया। जोफ्रा आर्चर ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 3 विकेट झटके। अय्यर ने इंग्लैंड के हाथों पहले टी20 मैच में मिली हार के बाद कहा कि बेखौफ बल्लेबाजी का कप्तान विराट कोहली का दिया फलसफा नहीं बदलेगा।

अय्यर ने कहा कि नहीं क्योंकि हमारे पास निचले क्रम तक पावर हिटर्स हैं और इस रवैये में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने एक रणनीति बनाई थी जिस पर अमल जरूरी था क्योंकि विश्व कप से पहले हमें सारे दांव आजमाने हैं। यह पांच मैचों की सीरीज है और इसमें प्रयोग करके देख सकते हैं कि क्या सही लगता है। दूसरा मैच रविवार को यहां खेला जायेगा।

Back to top button