Close
भारत

खेत में भैंस घुसने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दर्जन से अधिक घायल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

प्रयागराज: बृहस्पतिवार को औद्योगिक थानांतर्गत खेत में भैँस घुसने के विवाद मेें दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। दोनों तरफ से लाठी-डंडे के साथ कटवासे भी चले। मारपीट में एक पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर हंगामा कटा। किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाबुझाकर वहां से लौटाया। मामले में सात नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

भरौहा गांव निवासी मुंशी लाल यादव परिवार की भैंस बुधवार शाम जयकरण के खेत में चली गई थी। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। लेकिन, गांव के लोगों ने बीच-बचाव करते हुए दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। बृहस्पतिवार को धर्मराज यादव का पुत्र सुशील यादव दूध बांटने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में जयकरण पक्ष के लोगों ने उसे रोककर गाली- गलौज करने लगे। सुशील ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी।
पुलिस के पहुंचने से पहले भागे हमलावर

जानकारी पर सुशील को बचाने के लिए उसके तरफ के लोग जब मौके पर पहुंचे तो पहले से ही लाठी-डंडा और कटवासा लेकर तैयार जयकरण के लोग उन पर टूट पड़े। इस दौरान देशराज (40) पुत्र स्व प्यारे लाल, मुंशीलाल (65) पुत्र राजाराम, जगभावन यादव (52) पुत्र स्व. शिवमोहन यादव, अनिल यादव (19) पुत्र सहतु यादव, सुशील कुमार यादव (21) पुत्र धर्मराज यादव, छोटे लाल (65) पुत्र बद्री प्रसाद, विनय कुमार (30) पुत्र जगभवन यादव, राम बहादुर यादव (47) पुत्र स्व. राजा राम व अन्य लोग घायल हो गए। इसमें मुंशी लाल गंभीर रूप से घायल हो गया ।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी हमलावर भाग चुके थे। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए चाका सीएचसी भेजा। वहीं गुस्साएं ग्रामीण थाने का घेराव करने पहुंच गए। लेकिन वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर लौटा दिया। मामले में लाल बहादुर यादव की तहरीर पर जयकरण, सुलाखी, मनोज कुमार, राजेश, नंदलाल, संजीव, धर्मराज और तीन अन्य के खिलाफ बलवा और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मारपीट की घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है।

Back to top button