x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Taylor Swift ने रचा इतिहास, इस मामले में अमेरिकन पॉप सिंगर ने अरिजीत सिंह को पछाड़ा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – टेलर स्विफ्ट को किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं। दुनियाभर में वो अपनी रोमांटिक गानों से लाखों में दीवाना बना चुकी है। अपनी सुरीली आवाज से वो कई सारे grammy awards भी अपने नाम कर चुकी हैं। अब उन्होंने अरिजीत सिंह को भी बीट कर दिया है और स्पॉटिफाई पर फॉलोअर्स गेन करने में इंडियन सिंगर से भी आगे निकल गईं हैं। बेहतरीन आवाज की मल्लिका टेलर स्विफ्ट के गानों का क्रेज फैन्स बहुत ज्यादा है। उनके लिए फैन्स की यही दिवानगी ऑनलाइन म्यूजिक ऐप स्पॉटिफाई पर दिख रही है, जहां कुछ ही महीने पहले तक अरिजीत सिंह ने स्पॉटिफाई पर टेलर स्विफ्ट को पीछे छोड़ा था, वहीं वो टेलर उनसे आगे निकल गईं हैं। वो सपॉटिफाई सिंगर्स में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने सिंगर्स के लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर एड शीरन की बादशाहत कायम है।

टेलर और अरिजीत में लगातार रहती हैं कांटे की टक्कर

View this post on Instagram

A post shared by Taylor Swift (@taylorswift)

टेलर स्विफ्ट और अरिजीत सिंह एक दूसरे को लगातार टक्कर रहती है। पिछले कुछ दिनों से जहां अरिजीत सिंह म्यूजिक ऐप में आगे थे, वहीं अब टेलर ने उन्हें पछाड़ दिया हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो टेलर ने स्पॉटिफाई पर 101,081,218 फॉलोअर्स पाकर अरिजीत को पीछे छोड़ दिया है, जिनके 100,883,025 फॉलोअर्स हैं। वहीं एड शीरन 113,404,496 फॉलोअर्स के साथ स्पॉटिफाई चार्ट पर सबसे आगे हैं।

टेलर स्विफ्ट के गाने हमेशा रहते हैं चार्टबस्टर

आपको बता दें कि टेलर ने सिंगर के तौर पर बहुत ही कम उम्र में पहचान बन ली थी। महज 10 साल की उम्र में स्विफ्ट ने गाने लिखना शुरू कर दिया था 14 साल की उम्र में Big Machines Record Label ने उन्हें मौका दिया और उन्होंने अपनी पहली album ‘Taylor Swift’ रिलीज की जो की बहुत बड़ी हिट हुई। उसके बाद तो लोगों के सिर पर उसका खुमार ऐसा चढ़ा की अभी तक उनके गाने लगातार चार्टबस्टर बनते रहते हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेलर स्विफ्ट अभी हर रात 13 मिलियन डॉलर से ज्यादा यानी 106 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा रही हैं, जो की किसी सफल कंपनी की सालना कमाई से भी ज्यादा है। वहीं उनका नाम इतिहास में अब तक एक टूर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्ती के रूप में दर्ज हुआ है।

टेलर स्विफ्ट की है तगड़ी फैन फॉलोइंग

टेलर स्विफ्ट एक अमेरिकन पॉप सिंगर हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके दुनियाभर में चाहने वाले हैं. उनकी आवाज इतनी कमाल की है कि लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. टेलर जहां भी कॉन्सर्ट करती हैं वहां हजारों नहीं लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ आती है. उनको लेकर दीवानगी सिर्फ उनके देश ही नहीं बल्कि बाहरी देशों में भी खूब है. अपने गानों के लिए पहचाने जाने वाली सिंगर टेलर ने इंडियन सिंगर अरिजीत सिंह को बीट कर दिया है और स्पॉटिफाई पर फॉलोअर्स गेन करने में अरिजीत सिंह से भी आगे निकल गईं हैं.

टेलर स्विफ्ट के गानों का क्रेज फैन्स में काफी ज्यादा है

बेहतरीन आवाज की मल्लिका टेलर स्विफ्ट के गानों का क्रेज फैन्स में काफी ज्यादा है. उनके लिए फैन्स की यही दिवानगी ऑनलाइन म्यूजिक ऐप स्पॉटिफाई पर दिख रही है. जहां कुछ ही महीने पहले तक अरिजीत सिंह ने स्पॉटिफाई पर टेलर स्विफ्ट को पीछे छोड़ा था वहीं अब टेलर ने अरिजीत को पछाड़कर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले स्पॉटिफाई सिंगर्स की लिस्ट में दूसरी रैंकिंग हासिल कर ली है. वहीं फर्स्ट नंबर पर अभी भी सिंगर एड शीरन ने अपनी बादशाहत कायम की हुई है.

टेलर स्विफ्ट की कमाई

टेलर ने कम उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. वो एक ऐसी सिंगर हैं जो कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी कंपनियों को मात देती हैं. स्विफ्ट की एक दिन की कमाई इतनी है जितनी एक कंपनी की होती है. वो रोजाना 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती हैं.

Back to top button