Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अनुष्का शर्मा अपने प्रेग्नेंसी कपड़ों की कर रही नीलामी, सस्ते दामों में ख़रीदे बेहद स्टाइलिश ड्रेसेस

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति, क्रिकेटर विराट कोहली ने इसी साल अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया। एक्ट्रेस ने इसी साल फरवरी में बेटी वामिका को जन्म दिया था। अब एक्ट्रेस ने अच्छे कारण के लिए अपनी मैटरनिटी के दौरान पहने कपड़ों को नीलाम करने का फैसला लिया है। खास बात ये है कि अनुष्का शर्मा इन कपड़ों से मिलने वाले रुपयों को मातृ स्वास्थ्य का समर्थन करने और 2.5 लाख लीटर पानी बचाने के लिए दान करेंगी।

अनुष्का शर्मा ने ‘सर्कुलर इकोनॉमी’ को बढ़ावा देने के लिए अपने मैटरनिटी क्लॉथ्स को सेल करने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का बेहद कम कीमतों में अपने आउटफिट नीलाम कर रही हैं। एक्ट्रेस ने खुद मैटर्निटी आउटफिट की कीमत के बारे में बताया है। अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो के जरिए चैरिटी सेल का ऐलान किया है। अनुष्का वीडियो में बता रही हैं कि- ‘अर्बन इंडिया में अगर सिर्फ 1 परसेंट प्रेग्नेंट महिलाएं नए बनाए गए प्रोडक्ट्स के बजाए प्रीलव्ड मैटर्निटी क्लोदिंग का एक पीस भी खरीद लें तो हम इतने पानी की बचत कर सकते हैं जो एक एक इंसान 200 सालों तक पीता है’।

सस्ते दामों में ख़रीदे बेहद स्टाइलिश ड्रेसेस –
अनुष्का ने कैप्शन में लिखा- ‘नई पहल लॉन्च करते हुए मैं बेहद एक्साइटेड हूं। जिसके जरिए मैंने अपने कुछ फेवरेट मैटर्निटी वियर ऑन लाइन चैरिटी सेल के लिए रखी हैं। ये कपड़े 850 से लेकर 3000 तक हैं, जो कि बेहद किफायती है’। इससे पहले इसी कैंपेन को लेकर अनुष्का ने पति विराट कोहली के साथ भी एक वीडियो शेयर किया था।

Back to top button