x
मनोरंजन

‘बिग बॉस 16’ के विनर एमसी स्टैन का YouTube चैनल हुआ हैक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) विनर एमसी स्टैन मुसीबत में फंस गए हैं. रैपर का यूट्यूब चैनल हैक हो गया है. इस बात की जानकारी एमसी स्टैन ने खुद इंस्टाग्राम पर दी. जिसके बाद से उनके फैंस लगातार कमेंट कर स्टैन को पेशेंस रखने की बात कह रहे हैं. एमसी स्टैन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

View this post on Instagram

A post shared by MC STΔN 💔 (@m___c___stan)

एमसी स्टैन का यूट्यूब वीडियो

एमसी स्टैन ने इसके बाद एक स्टोरी भी अपने फैंस के साथ शेयर की. स्टोरी में उन्होंने लिखा कि उनके यूट्यूब वीडियो पर एक क्यूआर कोड शो हो रहा है.एमसी ने अपने फैंस से अपील की है कि इस क्यूआर पर मत जाना क्योंकि कुछ स्कैम भी हो सकता है. पब्लिक लिंक पर भी क्लिक मत करना।बताते चलें कि यूट्यूब पर एमसी स्टैन के 90 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. ऐसे में इस बड़े चैनल का हैक हो जाना अपने आप में काफी परेशानी वाली बात है. एमसी स्टैन के फैंस इस खबर के सामने आने के बाद काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

कौन हैं एमसी स्टैन?

एमसी स्टैन मशहूर रैपर और ‘बिग बॉस 16’ के विजेता हैं. इनका असली नाम अल्ताफ शेख है. ‘ट्रैक बस्ती’ गाने से इन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी. ‘बिग बॉस 16’ में आने के बाद स्टैन की शोहरत और ज्यादा बढ़ी. शो के अंदर स्टैन अपने महंगे कपड़े और जूते फ्लॉन्ट करते नजर आए. हालांकि इन्हें शो में फैंस ने खूब पसंद किया और आखिर में ‘सीजन 16’ के विनर भी बन गए. बाकी लोगों की तरह एमसी स्टैन अपनी पर्सनल लाइफ प्राइवेट रखते हैं और ज्यादा पब्लिक अपीरियंस इन्हें पसंद नहीं है. हालांकि ये सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से लगातार जुड़े रहते हैं.

एमसी स्टैन एक रैपर और सिंगर

एमसी स्टैन एक रैपर और सिंगर हैं.एमसी का असली नाम अल्ताफ शेख है और वे पुणे के रहने वाले हैं.एमसी स्टैन की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.MC का पूरा बचपन बेहद गरीबी में बीता मगर आज वे काफी पॉपुलर हैं.एमसी के गाने आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं.एमसी की बात करें तो लोग उनके लिए दीवाने हैं.एमसी के रैप सॉन्ग लोगों को बेहद पसंद आते हैं। बिग बॉस 16 में एमसी ने शो जीतकर फैंस के दिलों में खास जगह बनाई.

Back to top button