Close
मनोरंजन

सोनम कपूर की शेविंग करते तस्वीरें वायरल,जैसा पापा वैसी बेटी

मुंबई – सोनम कपूर का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जो अपनी एक्टिंग के अलावा फैशनसेंस और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती है। सोनम कपूर अपने हर लुक से लोगों को इंप्रेस कर देती हैं, चाहे फिर वो इंडियन हो या वेस्टर्न लुक हो। सोनम कपूर लोगों को अपने फैशन से चौंकाने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं और भले ही सोनम एक्टिंग से लोगों को उतना इंप्रेस नहीं कर पाती हैं, मगर अपने स्टाइल से वो लोगों का दिल जरूर जीत लेती हैं। सोनम कपूर ने फेसबुक पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसने एक्ट्रेस के ब्यूटी सीक्रेट को दुनिया के सामने खोल दिया है। सोनम के इस ब्यूटी सीक्रेट को जानने के बाद लोगों का हैरानी से मुंह खोला रह गया है और उन्होंने उनकी पोस्ट पर मजे लेने शुरू कर दिए हैं। आइए देखते है कि आखिर सोनम कपूर ने अपनी कौन-सी तस्वीरें शेयर की है, जिसकी वजह से चर्चा में आ गई हैं।

सोनम ने एक दो या तीन नहीं पूरी छह तस्वीरें शेयर

सोनम ने एक दो या तीन नहीं पूरी छह तस्वीरें शेयर कर उस्तरे के साथ अलग अलग पोज दिए। अब ये समझ नहीं आया कि सोनम किसी ब्रांड को प्रमोट कर रही हैं या ये किसी फोटोशूट का हिस्सा है. जो भी सोशल मीडिया यूजर्स काफी एंटरटेन हो रहे हैं. एक ने लिखा, सोनम कपूर की खूबसूरती का राज क्या है ? अब मुझे पता चल गया।एक बोला, क्या आपकी कोमल त्वचा का राज यही है ? एक ने लिखा, आपकी फैमिली जीन्स को देखते हुए ऐसा करना कुछ गलत नहीं।एक ने लिखा, लगता है सोनम कपूर को सोनू कपूर का रोल ऑफर हुआ है. एक ने लिखा, टाइगर श्रॉफ कुछ तो सीखलो।

क्या वाकई शेविंग से चेहरे पर निखार आता है?

त्वचा विशेषज्ञों की मानें तो चेहरे पर शेविंग करने से त्वचा का टेक्सचर थोड़ा सा सुधर सकता है। मृत त्वचा कोशिकाएं हट जाती हैं, जिससे चेहरा थोड़ा चमकदार दिख सकता है, लेकिन त्वचा को वास्तविक रूप से स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए केवल शेविंग काफी नहीं है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना, पौष्टिक आहार लेना, नियमित रूप से व्यायाम करना और सही त्वचा उत्पादों का उपयोग करना बहुत ज़रूरी है।

यूजर्स ले रहे जमकर मजे

सोशल मीडिया यूजर्स सोनम कपूर को दाढ़ी बनाते देख चौंक गए हैं और उनकी तस्वीरों पर खूब मजे ले रहे हैं। हालांकि अभी साफ नहीं हो पाया है कि सोनम कपूर की यह फोटोज उनके लेटेस्ट फोटोशूट की है या फिर वो किसी ब्रांड का प्रमोशन कर रही हैं। इन तस्वीरों का सच जो भी हो मगर सोशल मीडिया पर यूजर्स को मजाक का एक टॉपिक जरूर मिल गया है और वो सोनम को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘सोनम कपूर की खूबसूरती के पीछे क्या है राज? अब मैं समझ गया!’ दूसरे यूजर ने कमेंट कर कहा, ‘अब वह दाढ़ी बढ़ाएंगी…सोनम कपूर का मेल वर्जन’, तीसरे यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘ओ माय गॉड क्या हो रहा है, क्या देखना पड़ रहा है, भाई कलयुग है कुछ भी हो सकता है ठीक है। अब लड़कों के दाढ़ी मूछ लड़की पर आ जाए यह बेस्ट रहेगा।’

Back to top button