x
खेल

हार्दिक पांड्या IPL 2024 में करेंगे कमबैक; क्रिकेटर ने वर्ल्ड कप और IPL के बीच बहुत कुछ झेला है


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः IPL का 17वां सीजन 22 मार्च, 2024 से खेला जाएगा. इससे पहले हार्दिक पांड्या ने मैदान पर अपने कमबैक को लेकर हुंकार भरी है. हार्दिक इस साल अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से चोट से उबर रहे इस स्टार ऑलराउंडर ने धमाकेदार कमबैक का ‘शंखनाद’ किया है.

आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने वाला है

आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने वाला है और इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी एक्शन में लौट रहे हैं, जो पिछले कुछ वक्त से क्रिकेट एक्शन से दूर रहे हैं. इसमें विराट कोहली और हार्दिक पंड्या पर सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी. इसमें भी हार्दिक पंड्या की वापसी को लेकर काफी चर्चा होगी क्योंकि वो वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे और उसके बाद से ही मैदान से बाहर हैं. अब वो IPL से वापसी कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा लेकिन अब मुंबई इंडियंस के नए कप्तान ने इन सबका जवाब दिया है.

बांग्लादेश के खिलाफ हुए थे चोटिल

हार्दिक पंड्या अक्टूबर में वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने के बाद से मैदान से बाहर थे. अब पूरी तरह से फिट हैं और वापसी के लिए तैयार हैं. उन्होंने सोमवार को अपने फैंस को आश्वासन दिया कि वह IPL के दौरान सभी 14 मैच खेलेंगे. इसके साथ ही टीम को जितनी जरूरत होगी उतनी गेंदबाजी भी करेंगे.

हार्दिक पर लगे कई आरोप

इन सब कारणों से हार्दिक लगातार पिछले 4-5 महीनों से चर्चा में बने हुए थे और सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर कई पूर्व क्रिकेटर तक उन पर सवाल उठा रहे थे. हार्दिक पर लगातार आरोप लगते रहे कि वो सिर्फ आईपीएल खेलने के लिए फिट होते हैं लेकिन अब टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले स्टार ऑलराउंडर ने चोट से वापसी की अपनी कोशिशों और संघर्षों के बारे में बताया है. हार्दिक ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे वर्ल्ड कप में तुरंत वापसी की कोशिशों के कारण उनकी चोट और गंभीर हो गई.

वर्ल्ड कप से थे बाहर

हार्दिक ने कहा, “मैं अक्टूबर में वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गया था और शुरू में लगा कि यह मामूली चोट है और मैं कुछ दिनों में ठीक हो जाऊंगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और मुझे पूरी तरह फिट होने में समय लगा.” उन्होंने कहा, “वह अब पूरी तरह से फिट हैं और उस फ्रेंचाइजी के लिए अपना योगदान देने के लिए उत्सुक हैं, जिसके साथ उन्होंने 2015 में अपना आईपीएल करियर शुरु किया था.

वापसी की कोशिश में हुई देरी

हार्दिक ने इस इंटरव्यू में कहा कि वो वर्ल्ड कप में खेलने का मौका गंवाना नहीं चाहते थे और इसके लिए उन्होंने अपने टखने से खून निकलवाया, जबकि 3 अलग-अलग जगहों पर इंजेक्शन भी लगवाए लेकिन इसका भी असर नहीं हुआ. हार्दिक ने साथ ही कहा कि जहां उनके लिए चलना भी मुश्किल था, वहां वो दौड़ने की कोशिश कर रहे थे और इसी कोशिश में उनकी चोट दोबारा उभर आई, जिसके कारण वो 3 महीनों के लिए बाहर हो गए. हार्दिक ने टीम इंडिया को 5 दिन में वापसी का भरोसा दिलाया था और इसके लिए पेन किलर दवाइयां भी ले रहे थे लेकिन इन सब कोशिशों के कारण उनकी चोट और गंभीर हो गई.

हार्दिक पंड्या ने क्या कहा?

हार्दिक ने आगे कहा, “मैं आईपीएल में गेंदबाजी करूंगा. मैं चोट से पूरी तरह उबर चुका हूं और मैं बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने के लिए उत्सुक हूं. अगले कुछ महीनों तक उनका ध्यान सिर्फ मुंबई इंडियंस और IPL पर रहेगा और वह इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोचेंगे. उन्होंने कहा कि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को सुरक्षित रखने के लिए कोई भी मैच नहीं छोड़ेंगे, जो आईपीएल खत्म होने के पांच दिन बाद शुरू होगा. पांड्या ने कहा, “मैंने आईपीएल में शायद ही कभी कोई मैच मिस किया हो और इसलिए मैं इस सीजन के सभी 14 मैच खेलूंगा.”

क्या हार्दिक पर भरोसा करेंगे फैन?

अब हार्दिक की इन बातों पर फैंस को यकीन होगा या नहीं, कहना मुश्किल है. ऐसे में हार्दिक के पास सिर्फ अपने प्रदर्शन और दमदार कप्तानी से ही फैंस का भरोसा वापस जीतने का विकल्प है. खास तौर पर मुंबई इंडियंस के फैंस, जो रोहित शर्मा की जगह उन्हें टीम का कप्तान बनाए जाने से खासे खफा हैं. मुंबई ने 2020 सीजन के बाद से खिताब नहीं जीता है और उसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अब उसके बराबर 5 खिताब जीत लिए हैं. ऐसे में अगर हार्दिक टीम को फिर से चैंपियन बनाते हैं तो शायद फैंस की नाराजगी और गुस्सा कम हो.

हार्दिक पंड्या का आईपीएल में प्रदर्शन

आईपीएल में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन कमाल का रहता है. पिछले 2 साल वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. जहां साल 2022 में उन्होंने टीम को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया और 2023 में टीम को फाइनल में पहुंचाया था. हालांकि, एमएस धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को फाइनल में हरा दिया था. इस साल वे मुंबई के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे.

हार्दिक पंड्या का करियर

हार्दिक पंड्या ने अब तक भारत के लिए कुल 92 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 1348 निकले हैं. उनका उच्चतम स्कोर 71 का रहा है. औसत करीब 25 का रहा है. वहीं, गेंदबाजी करते हुए हार्दिक ने 92 मैचों की 82 इनिंग्स में कुल 73 विकेट लिए हैं. अब तक वह किसी मैच में 5 विकेट नहीं ले सके हैं.

Back to top button