x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

69th National Film Awards: आलिया भट्ट और कृति सेनॉन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस,अल्लू अर्जुन बने बेस्ट नेशनल एक्टर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विजेताओं के नाम की घोषणा हो गई है. 24 अगस्त को नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विनर्स की लिस्ट जारी की गई. ये अवॉर्ड फिल्म फेटरनिटी के लिए बेहद खास और सम्मानजनक माना जाता है. ये अवॉर्ड 2021 में रिलीज़ हुई फिल्मों को दिया जा रहा है.’

भारत की सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स यानी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के अनाउंसमेंट का स्टार्स और उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। साल 2023 में ये मौका आ गया है। 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (69th National Film Awards) की 24 अगस्त यानी गुरुवार की शाम की घोषणा कर दी गई है। 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अल्लू अर्जुन को मिला है। उनको ये अवॉर्ड फिल्म पुष्पाः द राइज के लिए मिला है।

बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड संयुक्त रूप से आलिया भट्ट और कृति सेनॉन को मिला है। आलिया भट्ट को फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए और कृति सेनॉन को फिल्म ‘मिमी’ के लिए ये अवॉर्ड मिला है। बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘सरदार उधम सिंह’ को मिला है।RRR’ को सबसे लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला, जबकि विक्की कौशल की सरदार उधम ने ‘सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म’ का खिताब जीता। ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ ने बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता

69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर की पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं।

बेस्ट फीचर फिल्म : रॉक्ट्रेरी: द नंबी इफेक्ट (आर माधवन लीड एक्टर)

बेस्ट एक्टर : अल्लू अर्जुन (पुष्पा)

बेस्ट एक्ट्रेस : आलिया भट्ट/कृति सेनन

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : पंकज त्रिपाठी (मिमी)

बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम सिंह

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर- सरदार उधम सिंह

बेस्ट गुजराती फिल्म- छेल्लो शो

बेस्ट चाइल्स आर्टिस्ट- भाविन रबारी (छेल्लो शो)

बेस्ट कन्नड़ फिल्म- 777 चार्ली

स्पेशल जूरी अवॉर्ड- शेरशाह

बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड- RRR (स्टंट कोरियोग्राफर- किंग सोलोमन)

बेस्ट कोरियोग्राफी- RRR (कोरियोग्राफर- प्रेम रक्षित)

बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- RRR (स्पेशल इफेक्ट क्रिएटर- वी श्रीनिवास मोहन)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)- काल भैरव

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- श्रेया घोषाल

बेस्ट डायरेक्टर- निखिल महाजन (गोदावरी- द होली वॉटर)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- पुष्पा और आरआरआर

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनर- सरदार उधम सिंह

बेस्ट एडिटिंग- गंगूबाई काठियावाड़ी

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- सरदार उधम सिंह

बताते चलें कि बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में इस बार आलिया भट्ट् और कंगना रनौत के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी. हालांकि आलिया भट्ट ने बाज़ी मार ली है और गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं बेस्ट एक्टर की कैटेगरी की बात करें तो अल्लू अर्जुन, राम चरण, जूनियर एनटीआर को इस का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. इसके अलावा मलायम एक्टर Joju George का भी नाम सामने आ रहा था. लेकिन सबके पीछे छोड़ते हुए अल्लू अर्जुन पुष्पा के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत लिया है.

Back to top button