Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

क्राइम ड्रामा वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश जिओ सिनेमा पर हुयी रिलीज़

मुंबई – बदलते समय के साथ-साथ सोशल मीडिया की दुनिया में भी कई बड़े बदलाव हुए है। आजकल दर्शकों द्वारा फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज को अहमियत दी जाती है। ज्यादातर लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म को पसंद करते है। इसके चलते ज्यादातर फिल्में ऐसे ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही है। सोशल मीडिया पर वेब सीरीज की काफी डिमांड है।

ओटीटी की दुनिया में ‘जियो सिनेमा’ ने अपनी धमक बढ़ाने के लिए हाल ही सब्‍स‍िक्रिप्‍शन बेस्‍ड प्रीमियम सर्विस का ऐलान किया है। इसके तहत IPL मैच से लेकर दर्शकों को अब ऑरिजनल वेब सीरीज और शोज भी देखने को मिलेंगे। रणदीप हुड्डा की नई वेब सीरीज ‘इंस्‍पेक्‍ट अविनाश’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। रणदीप हुड्डा ने पिछले दिनों ‘CAT’ से नेटफ्ल‍िक्‍स पर वेब सीरीज की दुनिया में डेब्‍यू किया था। अब उनकी नई वेब सीरीज इंस्‍पेक्‍टर अविनाश रिलीज हो गई है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है।

इंस्‍पेक्‍टर अविनाश में रणदीप हुड्डा एक सख्त पुलिस ऑफिसर अविनाश मिश्रा के किरदार में हैं। उनका रौब और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अब 18 मई को सीरीज रिलीज कर दी गई है। रणदीप हुड्डा के साथ टीवी एक्टर शालीन भनोट भी अहम किरदार में हैं। ये उनकी डेब्यू वेब सीरीज है, जिले लेकर एक्टर को काफी सराहना भी मिल रही है।

नीरज पाठक के डायरेक्‍शन में बनी ‘इंस्‍पेक्‍टर अविनाश’ एक सच्‍ची घटनाओं पर आधारित है। यह यूपी पुलिस के अफसर अविनाश मिश्रा की कहानी है, जो 1990 के दशक में अपने कारनामों के लिए खासे मशहूर थे। अविनाश ने उस दौर में हथियार माफिया को चुनौती दी थी। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अविनाश से अपराध‍ियों में खौफ का माहौल था।

मेकर्स ने जो करीब 1 मिनट का ट्रेलर रिलीज किया है, उसमें ढेर सारा एक्‍शन है। अविनाश मिश्रा की गुंडों से मुठभेड़ है। ट्रेलर के आख‍िर में एक जगह इंस्‍पेक्‍टर अविनाश कैमरे की तरफ देखता है और पूछता है, ‘क्‍या लगता है आपको.. हम हीरो हैं या विलन?’

Back to top button