Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Bigg Boss 17: कब होगा बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले,जितने वाले को मिलेगी इतनी रकम

नई दिल्ली – टीवी के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 17’ का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होने जा रहा है.सलमान खान के शो के सभी खिलाड़ी अपने गेम प्लान के जरिए ट्रॉफी के करीब पहुंचने की होड़ में आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में हर कोई शो के विनर का नाम जानने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहा है. हर किसी के दिमाग में अब यही सवाल उठ रहा है कि आखिर इस सीजन का विनर कौन होगा. इसी बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर शो के विनर का नाम रिवील हो गया है.इसके बाद हर तरफ उस कंटेस्टेंट की ही चर्चा होने लगी है,जानिए आखिर सोर्स ने किसको विनर बताया है.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले की उल्टी गिनती शुरू

बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इसी के साथ चार कंटेस्टेंट शो के फिनाले वीक में भी अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. इनमें अरुण श्रीकांत माशेट्टी, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार शामिल हैं. वहीं टास्क में डिसक्वालिफाई होने के बाद विक्की जैन, आय़शा खान, अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट हैं.खबरे है कि इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन की तैयारी हो रही है जिसमें विक्की जैन और आयशा खान शो से बाहर हो सकते हैं. ईशा मालविया के भी बाहर होने की संभावना है क्योंकि उन्हें भी कम वोट मिल रहे हैं तो, इस हफ्ते के एलिमिनेशन राउंड के बाद, बीबी 17 को सीजन के अपने टॉप 6 फाइनलिस्ट मिल जाएंगें. फिलहाल चर्चा बिग बॉस 17 के विनर को लेकर भी जोरों पर हो रही है. हर कोई ये जानने के लिए काफी उत्सुक है तो बता दें कि फिलहाल बिग बॉस 17 की ट्रॉफी के लिए दो कंटेस्टेंट के बीच जोरदार मुकाबला दिख रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सीजन 17 को जीतने वाले को ट्रॉफी के साथ भारी रकम

इस सीजन को जीतने वाले कंटेस्टेंट को क्या मिलने वाला है. फिनाले के लिए इस समय 8 कंटेस्टेंट लड़ रहे हैं. जिसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारुकी, आयशा खान, ईशा मालवीय, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुणमहाशेट्टी हैं.बिग बॉस के सीजन 17 को जीतने वाले को ट्रॉफी के साथ भारी रकम भी मिलने वाली है. सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन के विनर को 30-40 लाख मिलने वाला है. बीते साल के विनर एमसी स्टैन 31.8 लाख रुपए अपने घर लेकर गए थे.बिग बॉस के विजेता को ट्रॉफी और पैसे के साथ इस सीजन में कार भी मिलने वाली है. विजेता को ह्यूनडई की क्रेटा एसयूवी मिलने वाली है. हाल ही में एपिसोड में इसकी अनाउंसमेंट की गई थी. क्रेटा का नया मॉडल 16 जनवरी को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है. ये नया मॉडल ही बिग बॉस के विनर को मिलने वाला है.

Back to top button