Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ईशान खट्टर की मां नीलिमा अजीम ने बेटे और अनन्या पांडे के रिश्ते पर लगाई मुहर!

मुंबई – अनन्या पांडे और ईशान खट्टर इन दिनों डेटिंग की खबरों को लेकर खूब चर्चा में हैं। इन दोनों ने साथ में साल 2020 में फिल्म ‘खाली-पीली’ में साथ काम किया था। इस फिल्म के बाद ही दोनों की दोनों के रिश्ते के खबर मीडिया में आई। हाल ही में अनन्या पांडे ईशान खट्टर के बड़े भाई शाहिद कपूर की बर्थडे पार्टी में भी शामिल हुई। दोनों कई बार एक-साथ स्पॉट हुए, हालांकि इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर बातचीत नहीं की, लेकिन अब ईशान खट्टर की मां ने बातचीत करते हुए अनन्या पांडे को उनके परिवार का खास हिस्सा बताते हुए इन दोनों के रिश्ते पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

नीलिमा ने कहा उनसे डांस भी सीखा है. उन्होंने आगे कहा, ‘वे हमारे इनर सर्कल और फैमिली सर्कल का हिस्सा हैं. वे शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की अच्छी दोस्त हैं. जाहिर है कि वे ईशान के जीवन का एक जरूरी हिस्सा हैं. मैं कहूंगी कि वे शानदार दोस्त और अच्छे साथी हैं. वे उनके दोस्तों के साथ भी बहुत अच्छी तरह से फिट हो जाती हैं.’ नीलिमा ने अनन्या की एक्टिंग स्किल की भी तारीफ की और फिल्म ‘गहराइयां’ में उनके काम को सराहा, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी, दीपिका पादुकोण और धैर्य करवा ने भी अभिनय किया है. एक्ट्रेस ने कहा, ‘जहां तक मेरा सवाल है, मुझे लगता है कि उन्होंने शुरू से अपना टैलेंट दिखाया है, लेकिन ‘गहराइयां’ से वे चमकी हैं.’

अनन्या ने जब उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने मजेदार जवाब दिया था. बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान एक फैन ने जानना चाहा था कि क्या वे सिंगल हैं? उन्होंने तब सवाल सुन न पाने का नाटक किया था. उन्होंने कहा था, ‘मैं यह सवाल नहीं सुन सकती.’

Back to top button