Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मिर्जापुर की ‘जरीना’ की खूबसूरती के दीवाने हैं लाखों लोग

मुंबई – पिछले कुछ सालों में सिनेमा का लुक बदला है. हाल के कॉर्पोरेट घोटालों के परिणामस्वरूप इस विशेषता की मांग में काफी वृद्धि हुई है। वहीं जब वेब सीरीज की बात आती है तो मिर्जापुर का नाम तो कोई भूल ही सकता है. सीरीज और इसकी कास्ट ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है. मिर्जापुर में अनंग्शा बिस्वास ने ‘जरीना’ का रोल प्ले किया था। अनंगशा सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं।

इस फोटो में अनंगशा बिस्वास उर्फ ‘मिर्जापुर’ का ‘जरीरना’ से अलग अंदाज है। एक्ट्रेस अपने बोल्ड लुक से किसी को भी मदहोश कर देती हैं. यकीन नहीं आता तो देखिए उनकी ये तस्वीरें.

अनंगशा का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी हॉट और बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है. अनंगशा बिस्वास ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘खोया खोया चंदा’ से की थी। फिल्म ‘खोया खोया चांद’ और ‘मिर्जापुर’ के अलावा अनंगशा बिस्वास साल 2019 में बंधक सीरीज में भी नजर आई थीं।

Back to top button