Close
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia-Ukraine War : भीषण जंग के बीच रूस की सेना ने किया सीजफायर का ऐलान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज 12वां दिन है. रूस की ओर से लगातार हमला जारी है तो यूक्रेन भी पीछे नहीं है और उसने रूस को भारी नुकसान पहुंचाया है. यूक्रेन के कई शहर में हर ओर तबाही ही तबाही नजर आ रही है. रूस की सेना ने यूक्रेन में कई मानवीय कॉरिडोर खोलने की घोषणा की है.

यूक्रेनी सेना ने दो उच्च-रैंकिंग रूसी अधिकारियों को मारने का दावा किया है. दावा किया गया है कि रूसी सशस्त्र बलों के 61वें सेपरेट मरीन ब्रिगेड के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल दिमित्री सफ्रोनोव और 11वें सेपरेट एयरबोर्न असॉल्ट ब्रिगेड के डिप्टी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल डेनिस ग्लीबोव मारे गए हैं. 50 रूसी राजनयिक अपने परिवार के सदस्यों सहित न्यूयॉर्क शहर से मास्को लौट गए हैं. उनकी वापसी उस सलाह के बाद हुई है जिसमें रूस की ओर वापसी का अनुरोध किया गया था.

पोप फ्रांसिस ने रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए हमले के बारे में कहा कि यूक्रेन में खून और आंसुओं की नदियां बह रही हैं. यह सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं है, बल्कि एक युद्ध है जो मृत्यु, विनाश और गरीबी लाता है.

Back to top button