Close
खेलमनोरंजन

Anushka Sharma की प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच गुवाहाटी से अचानक मुंबई लौटे विराट कोहली

मुंबई – अनुष्का शर्मा और भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. । रिपोर्ट्स की मानें तो ये कपल जल्द ही ही अपने सेकंड बेबी का स्वागत कर सकता है। अब हाल ही में क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के लिए गुवाहाटी गए विराट कोहली को इमरजेंसी के कारण अनुष्का शर्मा से मिलने के लिए मुंबई लौटना पड़ा है। दोनों ने ही इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन एक वीडियो में अनुष्का के बेबी बंप दिखने का दावा किया जा रहा है. इन खबरों के बीच बताया जा रहा है कि विराट कोहली सबकुछ छोड़कर अनुष्का के साथ वक्त बिताने के लिए मुंबई लौट रहे हैं. रिपोट्स की मानें तो अनुष्का की सेकेंड प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहों के बीच विराट ने इमरजेंसी फ्लाइट बुक भी कर ली है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलते दिखेंगे विराट

मीडिया में ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि खुद अनुष्का अपने सेकंड बेबी के आने की जल्द ही घोषणा कर सकती हैं।अनुष्का और विराट अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच रिपोर्ट्स की मानें तो, क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के मुकाबले के लिए गुवाहटी पहुंचे विराट कोहली को इमरजेंसी के कारण अचानक मुंबई लौटना पड़ा है। 3 अक्टूबर, 2023 को तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप का दूसरा अभ्यास मैच होने वाला है. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट ने इस मैच से पहले मुंबई के लिए इमरजेंसी फ्लाइट बुक करा ली है. दावा किया जा रहा है कि वो इस मैच में भी हिस्सा नहीं लेंगे. बताया जा रहा है कि स्टार बैट्समैन 8 अक्टूबर को चेन्नई में सीधे ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलते दिखेंगे.

गुवाहाटी से अचानक मुंबई लौटे विराट कोहली?

खबरें हैं कि विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा से मिलने के लिए गुवाहाटी से मुंबई के लिए इमरजेंसी फ्लाइट ली और इससे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. न खबरों ने अनुष्का शर्मा की सेकंड प्रेग्नेंसी की खबर हवा दी है। विराट मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे प्रैक्टिस मैच में बिजी थे. हालांकि विराट कोहली के अचानक इमरजेंसी में लौटने की क्या वजह है इसका खुलासा नहीं हुआ है.

5 अक्टूबर से ICC ODI Cricket World Cup का आगाज

एशिया कप के बाद अब फैंस अब ICC ODI Cricket World Cup के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्ल्ड कप 12 साल के बाद इंडिया में खेला जा रहा है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। तिरुवनंतपुरम में मंगलवार को इंडिया और नीदरलैंड के बीच मुकाबला होगा। बता दें कि एशिया कप के बाद अब आईसीसी ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. ये वर्ल्ड कप इंडिया में 12 साल के बाद शुरू हो रहा है और इसका आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 2017 में रचाई शादी

बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने लंबे समय तक एक- दूसरे को डेट करने के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली 11 दिसंबर 2017 में इटली में परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे थे.

अनुष्का और विराट ने 2021 में बेटी वामिका का किया स्वागत

बता दें कि 11 जनवरी 2021 को दोनों के घर नन्ही परी आई थी. अनुष्का और विराट ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है. बता दें कि कपल ने अभी तक अपनी लाडली को मीडिया लाइमलाइट से दूर रखा है और बेटी का चेहरा भी रिवील नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 साल की वामिका को भाई या बहन मिलने वाली है. हालांकि, अभी तक ये सब सिर्फ अफवाहें ही हैं. अब देखना होगा कि अनुष्का और विराट वायरल हो रहीं अफवाहों पर क्या रिएक्शन देते हैं.अब ये जोड़ी दूसरी बार पेरेंट्स बनने की तैयारी कर रही है.

Back to top button