Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Video : मौनी के साथ शख्स ने भीड़ में की ऐसी हरकत, बुरी तरह डरी एक्ट्रेस

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. वह जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो फैंस के बीच उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मच जाती है. बुधवार को जब मौनी किसी काम से बाहर निकली थीं तो फैंस ने उन्हें घेर लिया, लेकिन इस बीच एक शख्स ने मौनी के साथ ऐसी हरकत की, जिससे वह डर गईं. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि सेल्फी लेने के लिए फैंस ने मौनी रॉय को घेर रखा है. इसी बीच हुडी पहना एक आदमी फोटो खिंचवाने के लिए मौनी के हाथ को अपने हाथ से मार देता है. यह देखकर मौनी घबरा जाती हैं और कहती हैं, अरे. इस दौरान मौनी थोड़ी परेशान हो जाती हैं, लेकिन फिर भी वह अपने कुछ और फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाती हैं. मौनी के साथ फैन की इस हरकत पर यूजर्स भड़क गए. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, प्लीज वह भी इंसान हैं उन्हें सम्मान दें. दूसरे ने लिखा, कैसे फैन हैं ये लोग फोटो खिंचवाने के लिए अंदर ही घुस जाते हैं. किसी ने लिखा, ये लोग सोचते हैं कि इन्होंने सेलेब्स को खरीद लिया है.

वर्क फ्रंट पर बात करें तो मौनी रॉय फिल्म ‘वेल्ले में नजर आएंगी. फिल्म में वह अभय देओल और करण देओल के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी. इसके अलावा मौनी रॉय सुपरहीरो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी.

Back to top button