x
विश्व

मारा गया अल-कायदा का टॉप आतंकी अब्दुल हमीद अल-मतर, US ने ड्रोन हमला में कर दिया ढेर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अमेरिकी सेना ने सीरिया में ड्रोन हमले में अल-कायदा के वरिष्ठ नेता अब्दुल हमीद अल-मतर को मार गिराया है. अमेरिकी सेंट्रल कमान के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है. अमेरिकी सेना के मेजर जॉन रिग्सबी ने शुक्रवार देर रात एक लिखित बयान में कहा, ‘अल-कायदा के इस वरिष्ठ नेता के मारे जाने से अमेरिकी नागरिकों, हमारे सहयोगियों और निर्दोष नागरिकों को धमकी देने वाले वैश्विक हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने की आतंकवादी संगठन की क्षमता बाधित होगी.’

मेजर जॉन रिग्सबी ने कहा कि इस हमले से कोई अन्य हताहत हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि ये हमला एक एमक्यू-9 एयरक्राफ्ट (MQ-9 aircraft) का इस्तेमाल करके किया गया. ये हमला दक्षिणी सीरिया में अमेरिकी चौकी पर हुए हमले के दो दिन बाद हुआ है. रिग्सबी ने कहा, ‘अल-कायदा अमेरिका और हमारे सहयोगियों के लिए खतरा बना हुआ है. अल-कायदा सीरिया को संगठन को फिर से खड़ा करने, बाहरी सहयोगियों के साथ समन्वय करने और बाहरी ऑपरेशन की योजना बनाने के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह के रूप में इस्तेमाल करता है.’

रिग्सबी ने यह नहीं बताया कि क्या चौकी पर हुए हमले के जवाब में अमेरिकी ड्रोन हमला (US drone strike) किया गया था. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि सीरिया के किस इलाके में ये हमला किया गया. सितंबर में, पेंटागन ने विद्रोही-नियंत्रित उत्तर-पश्चिमी सीरिया में भी हमला किया, जिसमें अल-कायदा के एक अन्य वरिष्ठ नेता, सलीम अबू-अहमद (Salim Abu-Ahmad) की मौत हो गई थी. इससे पहले किया गया हवाई हमला इदलिब के गवर्नरेट के पास किया गया था. इदलिब और पड़ोसी अलेप्पो (Aleppo) का बड़ा हिस्सा सीरियाई सशस्त्र समूहों के हाथों में है. सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर क्रूर कार्रवाई के साथ 2011 में शुरू होने के बाद से इस युद्ध में लगभग पांच लाख लोग मारे गए हैं.

Back to top button