Vidhu Vinod Chopra's film 12TH FAIL Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/vidhu-vinod-chopras-film-12th-fail/ Local news website Wed, 17 Apr 2024 06:49:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://www.bignews.co/wp-content/uploads/2020/08/faviconicon-150x150.png Vidhu Vinod Chopra's film 12TH FAIL Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/vidhu-vinod-chopras-film-12th-fail/ 32 32 184363435 मुन्नाभाई-3 को लेकर डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने दिया अपडेट https://www.bignews.co/2024/04/17/director-vidhu-vinod-chopra-gave-update-regarding-munnabhai-3/ Wed, 17 Apr 2024 06:49:04 +0000 https://www.bignews.co/?p=126750 मुंबई – विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12TH फेल ने थिएटर्स में सिल्वर जुबली कम्प्लीट की। उनकी यह फिल्म कई हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली। आलम यह था कि खुद विधु विनोद चोपड़ा को थिएटर वालों को फोन करना पड़ा कि फिल्म को जबरदस्ती मत चलाओ।थिएटर वालों ने कहा कि हटाने की जरूरत नहीं है …

The post मुन्नाभाई-3 को लेकर डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने दिया अपडेट appeared first on bignews.

]]>
मुंबई – विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12TH फेल ने थिएटर्स में सिल्वर जुबली कम्प्लीट की। उनकी यह फिल्म कई हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली। आलम यह था कि खुद विधु विनोद चोपड़ा को थिएटर वालों को फोन करना पड़ा कि फिल्म को जबरदस्ती मत चलाओ।थिएटर वालों ने कहा कि हटाने की जरूरत नहीं है क्योंकि फिल्म अभी भी अच्छा बिजनेस कर रही है। विधु ने कहा कि आज के जमाने में किसी भी फिल्म का सिल्वर जुबली कम्प्लीट होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने दैनिक भास्कर से बातचीत की है।

‘मुन्नाभाई 3’ पर बोले विधु विनोद चोपड़ा

विधु विनोद चोपड़ा से जब पूछा गया कि वह अपनी फिल्म ‘मुन्नाभाई 3′ के बारे में कुछ बताएं तो वह बोले,’इस मूवी की राइटिंग जारी है। ये फिल्म पक्का बनेगी। इसकी गारंटी तो मैं दे रहा हूं। साथ ही मैं ये भी कहना चाहूंगा कि इस फिल्म के जरिए एक मैसेज भी लोगों को दिया जाएगा। लोग जादू की झप्पी को आज भी नहीं भूल पाए हैं। इसलिए अब कुछ नया लेकर आएंगे।’ बता दें कि पहला पार्ट 2003 में और दूसरा 2006 में आया था और दोनों ही सुपरहिट हुआ था। इसमें सर्किट और मुन्ना की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।

12TH फेल इतनी बड़ी हिट हुई। किसकी तारीफ आपको याद रह गई

जवाब- तारीफ तो नहीं, लेकिन शूट के दौरान विक्रांत मैसी की एक बात याद रह गई। शूटिंग के दौरान करीब 5 हजार लोग वहां मौजूद थे। मैं उन्हें हैंडल कर रहा था। इसी बीच मेरे शर्ट का कॉलर ऊपर उठ गया। विक्रांत ने मुझे इस लुक में देखकर कहा कि लग रहा है कि आज काफी सालों बाद शेर बाहर निकला है।इसके अलावा जब मैं फिल्म एडिट कर रहा था तो प्रोड्यूसर योगेश ईश्वर ने कहा कि ये क्या खराब ए़डिट किया है। लग रहा है कि आप एडिटिंग भूल गए हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद वो काफी खुश हुए। अब मुझे उनकी बात सोचकर हंसी ही आती है।

विधु विनोद चोपड़ा की अगली फिल्म का टाइटल

डायरेक्टर ने आगे बताया कि ’12वीं फेल’ जुलाई महीने में चीन में भी रिलीज की जाएगी। इसके अलावा जापान और कोरिया में भी इसे पर्दे पर उतारा जा सकता है। विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म की सफलता पर कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म इतनी दूर पहुंचेगी। अब वह एक और मूवी पर काम कर रहे हैं, जिसका नाम ‘जीरो से स्टार्ट’ है। ये भी लोगों को प्रेरणा देगी।

The post मुन्नाभाई-3 को लेकर डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने दिया अपडेट appeared first on bignews.

]]>
126750