victim in the rape case Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/victim-in-the-rape-case/ Local news website Tue, 09 May 2023 16:37:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://www.bignews.co/wp-content/uploads/2020/08/faviconicon-150x150.png victim in the rape case Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/victim-in-the-rape-case/ 32 32 184363435 मनोज बाजपेयी की फिल्म पर रोक,आसाराम बापू ट्रस्ट ने भेजा नोटिस https://www.bignews.co/2023/05/09/%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%9c-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%af%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b0/ Tue, 09 May 2023 16:34:47 +0000 https://www.bignews.co/?p=97060 मुंबई – फिल्म का नाम है सिर्फ एक बंदा काफी है. 8 मई को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देख लगता है कि इसकी कहानी आसाराम बापू और उस वकील पर आधारित है, जिसने रेप मामले में 16 साल की पीड़िता को इंसाफ दिलाया था. View this post on Instagram A post …

The post मनोज बाजपेयी की फिल्म पर रोक,आसाराम बापू ट्रस्ट ने भेजा नोटिस appeared first on bignews.

]]>
मुंबई – फिल्म का नाम है सिर्फ एक बंदा काफी है. 8 मई को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देख लगता है कि इसकी कहानी आसाराम बापू और उस वकील पर आधारित है, जिसने रेप मामले में 16 साल की पीड़िता को इंसाफ दिलाया था.

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक आध्यात्मिक गुरु पर बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगता है और POCSO कानून के तहत उनकी गिरफ्तारी होती है.वकील बने मनोज अदालत में बच्ची के लिए लड़ते हैं और इस प्रक्रिया में उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ता है। यह फिल्म 23 मई को जी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.

आसारम बापू के वकील का कहना है कि ये फिल्म आपत्तिजनक है और आसाराम के सम्मान को बदनाम और उनके फॉलोअर्स की भावनाओं को आहत कर सकती है. कोर्ट से मांग की गई है कि फिल्म के प्रोमोशन साथ ही रिलीज पर रोक लगा दी जाए.इस फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व सिंह कार्की और प्रोड्यूसर आसिफ शेख हैं. मनोज बाजपेयी वकील पीसी सोलंकी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें वो खूब जच रहे हैं. बहरहाल, अब देखना होगा कि लीगल नोटिस जारी होने के बाद इस मामले में और क्या मोड़ आता है.

The post मनोज बाजपेयी की फिल्म पर रोक,आसाराम बापू ट्रस्ट ने भेजा नोटिस appeared first on bignews.

]]>
97060