trailer release of film Hanuman Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/trailer-release-of-film-hanuman/ Local news website Tue, 19 Dec 2023 13:51:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://www.bignews.co/wp-content/uploads/2020/08/faviconicon-150x150.png trailer release of film Hanuman Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/trailer-release-of-film-hanuman/ 32 32 184363435 फिल्म ‘हनुमान’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज,टूटगे कई फिल्मो के रिकॉर्ड https://www.bignews.co/2023/12/19/tremendous-trailer-release-of-film-hanuman-records-of-many-films-will-be-broken/ Tue, 19 Dec 2023 13:51:06 +0000 https://www.bignews.co/?p=115570 मुंबई – तेजा सज्जा स्टारर तेलुगु सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ का टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है. ट्रेलर बेहद दमदार है और …

The post फिल्म ‘हनुमान’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज,टूटगे कई फिल्मो के रिकॉर्ड appeared first on bignews.

]]>
मुंबई – तेजा सज्जा स्टारर तेलुगु सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ का टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है. ट्रेलर बेहद दमदार है और इसे देखकर यकीन मानिए रौंगटे खड़े हो जाएंगे.इसमें पौराणिक कथाओं और कल्पना का मिश्रण दिखाया गया है.

फिल्म ‘हनुमान’ के ट्रेलर की शुरुआत

प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हनुमान’ के ट्रेलर की शुरुआत है विशाल सागर के गर्भ में जन्मी एक रहस्यमयी कहानी के साथ. इस शॉट में बेहद खूबसूरत अंडरवॉटर सीन दिखाया गया है. इसके बाद अगले पल तेज सज्जा घने जंगल में चीते से भी तेज दौड़ते नजर आते हैं. वहीं, तेज की बहन के किरदार में वरलक्ष्मी सरथ कुमार ने भी हैरान किया है. उनके एक्शन पर सिनेमाघरों में बैठे लोग जरूर तालियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगे.

हनुमान का फैंस बेसब्री से इंतजार

प्रशांत शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गई हनुमान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सारथकुमार, वेनेला किशोर, विनय राय, दीपक शेट्टी और सत्या अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म 12 जनवरी 2024 में रिलीज होने को तैयार हैं. इसी बीच फिल्म का पावर पैक्ड ट्रेलर आ गया है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.प्राइम शो एंटरटेनमेंट के यूट्यूब पेज पर हनुमान ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया गया है. क्लिप की शुरुआत अनजानदरी की दुनिया से होती है, जिसमें एक अंडरवॉटर सीक्वेंस देखने को मिलता है. इसके आगे चीते के पीछे भागते एक्टर तेजा और शक्तियों की झलक ट्रेलर में देखने को मिलती है.

कब रिलीज़ होगी फिल्म

फिल्म ‘हनुमान’ को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है, जो एक नई सिनेमा यूनिवर्स बनाने की तैयारी में हैं. बता दें कि यह फिल्म एक भारतीय सुपरहीरो के किरदार पर आधारित है, जिसमें एक्टर तेजा सज्जा मुख्य भूमिका में हैं.इसके अलावा विनय राय, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथ कुमार, राज दीपक शेट्टी और वेनेला किशोर जैसे कई कलाकार इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. वहीं फिल्म 12 जनवरी 2024 में रिलीज होने को तैयार हैं.

The post फिल्म ‘हनुमान’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज,टूटगे कई फिल्मो के रिकॉर्ड appeared first on bignews.

]]>
115570