x
बिजनेस

UPI और नेट बैंकिंग पेमेंट करते वक्त ध्यान में रखें ये खास बाते,नहीं होंगे धोखे के शिकार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – नेट बैंकिंग और UPI के माध्यम से पैसा भेजना सबसे आसान और तेज तरीका है. सिर्फ यही नहीं इन तरीकों के माध्यम से लोग पैसे ट्रांसफर या प्राप्त भी करते हैं. ऐसे में UPI और नेट बैंकिंग ने हमारी लाइफ काफी आसान कर दी है, जिससे समय की भी काफी बचत होती है. जबकि ऑनलाइन पेमेंट करते समय ठगे जाने का डर हमेशा बना रहता है. ऐसे में UPI या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय खुद को सुरक्षित रखने के लिए 5 बातें बताई गई हैं, जिन्हें आप ध्यान में रखेंगे तो आप किसी तरह के साइबर ठगी का शिकार नहीं होंगे.

आजकल लोग ज्यादातर डिजिटल बैंकिंग का काम मोबाइल से ही करते हैं. ऐसे में अपने मोबाइल को हमेशा लॉक रखें. खासकर यदि आप किसी नए स्थान पर हैं, जहां आप बहुत से लोगों को नहीं जानते हैं. क्योंकि मोबाइल में बैंकिंग और पेमेंट ऐप के अलावा कई ऐसे ऐप्स होते हैं जिसके माध्यम से साइबर स्कैमर्स आपके आवश्यक डेटा को चोरी कर सकते हैं. बता दें कि ईमेल या डिजिलॉकर ऐसे ऐप हैं जिनमें आपकी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपकी पर्सनल जानकारियां लीक न हों इसीलिए, अपने फोन को हर समय लॉक कर के रखें.

पैसे भेजने या लेने से पहले UPI आईडी वेरीफाई कर लें. साथ ही पैसे भेजते समय, रिसीवर की यूपीआई आईडी और फोन नंबर की दोबारा जांच कर लें, नहीं तो गलती से दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में भी पैसा ट्रासफर हो सकता है. बता दें कि UPI के माध्यम से पैसे भेजते हैं, तो इसे वापस पाने का कोई तरीका नहीं है, जब तक कि रिसीवर इसे वापस देने के लिए सहमत न हो. ऐसे में आप पैसे लेते समय यह सुनिश्चित करें कि आपने सही UPI आईडी शेयर की है.

चार या छह अंकों का UPI पिन या अपना नेट बैंकिंग का पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें. नहीं तो पासवर्ड लीक होने पर कोई भी आपके अकाउंट से पैसा निकाल सकता है. साथ ही इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि यदि कोई खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर आपको फोन करे और आपसे ATM पिन, OTP और पासवर्ड सहित आपके बैंक अकाउंट के डिटेल्स मांगे तो कभी कोई जानकारी शेयर न करें. दरअसल, ये ऐसे कॉल बैंक कर्मचारी नहीं साइबर ठग करते हैं.

मेल और वॉट्सऐप पर आकर्षक ऑफर मिलते हैं, खासकर त्योहारों के मौसम में. इस तरह के लिंक आपको ‘पुरस्कार’ या ‘कैशबैक’ प्राप्त करने के लिए अपना UPI पिन और अन्य बैंकिंग डिटेल्स शेयर करने के लिए कहते हैं. इसलिए ऐसे लिंक्स से सावधान रहना चाहिए और उन्हें नहीं खोलना चाहिए. ऐसे लिंक पर क्लिक करते ही आपके साथ फ्रॉड हो सकता है.

Back to top button