x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पर्दे पर दिखेगा असली वीरप्पन,जल्द रिलीज होगी कुख्यात तस्कर की डॉक्यूमेंट्री सीरीज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – नेटफ्लिक्स ने पिछले कुछ अर्से में एक के बाद एक क्राइम डॉक्यु सीरीज रिलीज की हैं। इसी क्रम में अब कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन पर एक डॉक्यु सीरीज ला रहा है जिसका टीजर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया।बॉलीवुड में डाकू और अपराधियों पर फिल्में बनती रही हैं. 2016 में डाकू वीरप्पन पर भी एक फिल्म बनी थी और फिल्म का नाम भी वीरप्पन ही रखा गया था. इस कहानी में उनकी जिंदगी से जुड़े पहलुओं को दिखाया गया था. वहीं अब वीरप्पन एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाला है. डाकू की लाइफ पर अब ‘द हंट फार वीरप्पन’ डॉक्यूमेंट्री सीरीज आ रही है. इस सीरीज को लेकर मेकर्स का दावा है कि वह वीरप्पन की लाइफ के कुछ अनदेखे और अनसुने किस्से सभी के सामने पेश करेंगे.

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

अगर आप 80 और 90 के दशक की पैदाइश नहीं हैं तो यकीनन वीरप्पन डाकू के खौफ के बारे में आप ज्यादा नहीं जानते होंगे। लेकिन अपने घर के बड़ों से ये नाम जरूर सुना होगा। अब अगर आप इस डाकू के खौफ की कहानी को जानना और करीब से देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज लेकर आ रहा है मेकर्स ने बीते दिन इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है और 4 अगस्त से ये नेटफ्लिक्स पर देखी जाएगी. मेकर्स ने इस डॉक्यूमेंट्री को वीरप्पन के करीबी लोगों के हवाले से बनाया है. उन्होंने लोगों से बात की है और ज्यादा से ज्यादा उनके बारे में जानने की कोशिश करते हुए सीरीज बनाई है. इसे सेल्वामणि सेल्वाराज ने डायरेक्ट किया है. वहीं अपूर्व बख्शी इस सीरीज के प्रोड्यूसर हैं. बतौर डायरेक्टर सेल्वामणि का ये पहला प्रोजेक्ट है.वीरप्पन का नाम सबसे खतरनाक क्रिमिनल की लिस्ट में आता है. रिलीज किए गए ट्रेलर में भी बताया गया है कि वीरप्पन ने 119 लोगों की मौत की थी. इतना ही नहीं माना जाता है कि उसने 2 हजार से ज्यादा हाथियों का भी शिकार कर उनके दांतो की तस्करी की थी. वीरप्पन स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा एनकाउंटर में मारा गया था. वहीं खबरें ये भी हैं कि पर्दे पर असली वीरप्पन देखने को मिलेगा.

मेकर्स वीरप्पन की पुरानी फुटेज का इस्तेमाल कर रहे हैं. ताकि पर्दे पर असली वीरप्पन की झलक दिखाई जा सके.कहा जाता है कि डाकू वीरप्पन इंसानी भेष में किसी जंगली जानवर की तरह था। लगभग 30 सालों तक वीरप्पन का खौफ कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में रहा. जहां के जंगलो में वो रहता था और उसका मुख्य धंधा था चंदन की तस्करी करना। इसके बाद वो हाथी के दांतों की तस्करी भी करने लगा। 70 से लेकर 90 के दशक तक वीरप्पन का आतंक रहा और 2004 में उसे स्पेशल ऑपरेशन कोकून चलाकर मार गिराया गया।मेकर्स ‘द हंट फार वीरप्पन’ को कई भाषाओं में लेकर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज के 4 पार्ट होने वाले हैं। वीरप्पन पर पहले बनी फिल्म अगर आपने अभी तक नहीं देखी है तो आप इसे अब प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं ये फिल्म यहां मौजूद है।

Back to top button