x
रूस यूक्रेन युद्ध

Breaking : जंग के बीच पीएम मोदी ने की पुतिन से बात, भारतीयों की सुरक्षा चर्चा का अहम मुद्दा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. बता दें कि पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीत पुतिन से दूसरी बार बात की है. पहली बार दोनों के बीच 25 मिनट बात हुई थी.

बता दें कि खारकीव में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर पीएम मोदी ने पुतिन से बात की है. क्योंकि रूस का दावा है कि उसने खारकीव में कब्जा कर लिया है. बता दें कि अभी भी खारकीव में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं.

जंग के दौरान पहली बार जब पीएम मोदी ने पुतिन से बात की थी तो उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने पर जोर दिया था. इस बार भी पीएम मोदी ने उनसे बात की है.

भारतीय छात्रों को निकालने के लिए सेफ पैसेज जरूरी
गौरतलब है कि ऑपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने की कवायद में लगी हुई है. अरिंदम बागची ने बताया कि मोल्दोवा से लोगों को बुडापेस्ट ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर भारतीय को वापस लाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए सुरक्षित मार्ग की जरूरत है.

भारत सरकार भारतीयों को यूक्रेन से बाहर लाने के लिए सभी विकल्पों का इस्तेमाल करेगी. अरिंदम बागची ने आगे कहा कि यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र में भी एक टीम भेजने की कोशिश की जा रही है.

Back to top button