x
बिजनेस

एसबीआई पर लगा करोड़ों रुपये का जुर्माना,और भी बैंको पर लगा जुर्माना


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश का सबसे बड़ा बैंक है एसबीआई (State Bank of India).एसबीआई यानी भारतीय स्टेट बैंक पर बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर आरबीआई (Reserve Bank of India) ने करोड़ों का जुर्माना लगाया है.यह जुर्माना बैंकिंग नियमों और रिजर्व बैंक के निर्देशों के उल्लंघन पर लगा है। इसी घोषणा खुद रिजर्व बैंक ने की है.

RBI ने SBI पर 2 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना रेगुलेटरी नियम उल्लंघन की वजह से लगया गया है. बैंक का शेयर सोमवार को एक फीसदी गिरकर 758 रुपये के भाव पर बंद .SBI के खिलाफ आरबीआई ने Statutory Inspection for Supervisory Evaluation किया था. रिपोर्ट में पता चला था कि बैंक ने pledgee के तौर पर कुछ कंपनियों के 30 फीसदी से ज्यादा पेड-अप शेयर पूंजी ले रखी थी और बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत निर्धारित अवधि के तहत जो अमाउंट था वो डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में नहीं डाला था. आरबीआई ने बैंक को शो कॉज नोटिस दिया था, जिसके बाद जांच में ये तय किया गया था कि नियमों के उल्लंघन के चलते एसबीआई पर ये जुर्माना लगाया जाना चाहिए.

आरबीआई को अपनी जांच में पता चला कि केनरा बैंक ने क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनियों को दी गई जानकारी में बाद में आए संशोधन को ये रिजेक्शन आने के ठीक सात दिनों के अंदर ठीक करके फिर से अपलोड नहीं किया था. साथ ही ऐसे अकाउंट्स को रीस्ट्रक्चर किया था, जो स्टैंडर्ड असेट्स नहीं थे.RBI ने CANARA BANK पर 32 लाख का जुर्माना लगाया है. रेगुलेटरी नियम उल्लंघन की वजह से जुर्माना लगाया है. इसके अलावा केनरा बैंक ने सोमवार को शेयर के स्पिलिट का एलान किया है.

सिटी यूनियन बैंक के नॉन परफॉर्मिंग असेट्स (NPA) के आकलन और बैंक की ओर से दी गई रिपोर्ट में फर्क था. जिसके लिए आरबीआई ने एक्शन लिया. RBI ने Union Bank of India Ltd पर 66 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. सोमवार को शेयर 1 फीसदी बढ़कर 147 रुपये के भाव पर बंद हुआ. रेगुलेटरी नियम उल्लंघन की वजह से जुर्माना लगया है.

Back to top button