x
मनोरंजन

फिल्म निर्माता फारुक की पत्नी और सास नवजात बेटी के अपहरण में गिरफ्तार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – क्राइम ब्रांच ने फिल्म निर्माता फारुक कबीर की अलग रह रही पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया है। फारुक की पत्नी और सास को उनकी नवजात बेटी को चोरी करने और देश से भागने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बच्ची को भी बचा लिया। 21 दिसंबर को फारुक ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अपनी उज्बेकिस्तान नागरिक पत्नी सनम, उनकी मां दिलफुजा और उनके सौतेले पिता तेजस खन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

View this post on Instagram

A post shared by Faruk Kabir 🧿 (@farukkabir9)

बच्ची को लेकर क्या था पति-पत्नी में विवाद?

21 दिसंबर को फारुक कबीर ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में ये शिकायत दर्ज करवाई थी। दरअसल, उनकी पत्नी सनम (Sanam) उज्बेकिस्तान से हैं। पिछले साल ही उज्बेकिस्तान में दोनों ने शादी रचाई थी। जिसके बाद से सनम अपने डायरेक्टर पति के साथ भारत में ही रह रही हैं। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि अचानक उनकी शादी में कुछ प्रॉब्लम होने लगीं। सब सही चल रहा था लेकिन दिसंबर में जब कपल पेरेंट्स बने तो बेटी को लेकर इनके बीच विवाद शुरू हो गया। इनकी लड़ाई का कारण है कि सनम चाहती हैं कि उनकी बेटी को उज्बेकिस्तान की नागरिकता मिले क्योंकि वो खुद भी वहीं की रहने वाली हैं।

फारुक कबीर ने लगाया आरोप

डायरेक्टर ने अपनी पत्नी और सास पर आरोप लगाया है कि वह उनकी नवजात बेटी को चोरी कर देश से भागने की कोशिश कर रही थी। 21 दिसंबर को फारुक ने मुंबई की वर्सोवा पुलिस स्टेशन में ये शिकायत दर्ज करवाई थी। अपनी शिकायत में डायरेक्टर ने कहा था कि, सनम के माता-पिता बच्चे के साथ उसका जन्म प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज के साथ-साथ 7 लाख रुपये और गहने भी लेकर भागे हैं।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

प्रस्ताव के विरोध के बाद उसके जवाब में सनम बच्चे को ले गईं, जिसके बाद फारुक ने वर्सोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने सनम, उनकी मां दिलफुजा और बच्चे को अमृतसर में ढूंढ लिया और उन्हें वापस मुंबई ले आई। क्राइम ब्रांच के अधिकारी के अनुसार, बच्ची, सनम और दिलफुजा को वर्सोवा पुलिस को सौंप दिया गया है। इस केस के सिलसिले में मुंबई पुलिस फिलहाल तेजस खन्ना की तलाश कर रही है।

Back to top button