x
बिजनेस

Fake Currency Note: असली है या नकली स्‍टार सीरीज वाले 500 के नोट?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – जिसमें दावा किया जा रहा है कि बाजार में एक खास चिन्‍हृ वाले नकली नोट चल रहे हैं. वायरल पोस्‍ट के अनुसार, नकली नोट पर लिखे नंबर्स के बीच में स्‍टार लगा हुआ है. लेकिन, अब आरबाईआई (RBI) ने साफ कर दिया है कि स्‍टार मार्क वाले नोट असली हैं और वायरल पोस्‍ट में किए जा रहे दावे बिल्‍कुल गलत हैं. वैसे यह पहली बार नहीं है कि जब स्‍टार मार्क वाले नोटों को लेकर अफवाह फैलाई गई है. इससे पहले भी इसके नकली होने के दावे किए गए थे.

आरबीआई ने जारी बयान में कहा कि गलत छपाई वाले नोट की जगह जारी किए जाने वाले नोट पर अंकित संख्या वाले पैनल में स्टार निशान जोड़ा गया है. इस स्टार निशान को देख कर कुछ लोगों ने इसे दूसरे 500 रुपये के नोट से तुलना करते हुए नकली या अवैध बता दिया, जिसके बाद आरबीआई ने संज्ञान लेते हुए जानकारी दी है. रिजर्व बैंक ने बताया कि सीरियल नंबर वाले नोटों की गड्डी में गलत ढंग से छपे नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट जारी किए जाते हैं. स्टार का यह निशान नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच में लगाया जाता है.

साल 2006 से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्टार चिन्ह वाले करेंसी नोट जारी करने शुरू किए गए थे. शुरू में केवल स्‍टार चिन्‍ह् वाले 10, 20 और 50 रुपये के नोट छापे जाते थे. अब बड़े नोट भी छापे जाने लगे हैं. जब भी ऐसे करेंसी नोट जारी किए जाते हैं, उनके पैकेट के ऊपर एक स्ट्रिप लगाई जाती है. उसके ऊपर लिखा होता है कि पैकेट में स्टार चिन्ह वाले नोट हैं ताकि इनकी पहचान की जा सके

Back to top button