x
मनोरंजन

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन नील नंदा का 32 साल की उम्र में हुआ निधन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को हंसाने वाला एक नौजवान स्टैंड-अप कॉमेडियन दुनिया को अलविदा कर गया.भारतीय मूल के स्टैंडअप कॉमेडियन नील नंदा का महज 32 साल की उम्र में निधन हो गया है.उनके निधन की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.मनोरंजन जगत में चमकता हुआ सितारा अब डूब चुका है.हालांकि कॉमेडियन नील नंदा की मौत कैसे हुई इसका खुलासा अभी तक हो पाया है, लेकिन उनके निधन से उनके फैंस ना सिर्फ निराश हैं बल्कि सदमे में भी हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Standup Journal (@standup.journal)

32 साल की उम्र में नील नंदा का हुआ निधन

नील के निधन की जानकारी उनके मैनेजर ग्रेग वाइस ने दी. उन्होंने 24 दिसंबर को एक बयान देते हुए कहा कि- उन्हें ये बताने में काफी दुख हो रहा है कि 11 सालो से मेरे क्लाइंट रहे नील नंदा का निधन हो गया है. बता दें कि, नील भारतीय मूल के थे और लॉस एंजिल्स में रहते थे. उन्हें कॉमेडी करने का काफी शौक था इसी वजह से उन्होंने इसे अपना प्रोफेशन बना लिया था. उनके कॉमेडी वीडियो को लोग खूब पसंद करते थे.

नील लॉस एंजिल्स में रहते थे

नील नंदा की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि इतनी कम उम्र में वो यूं दुनिया से अलविदा हो जाएंगे. बता दें नील भारत में नहीं बल्कि अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रहते थे और उन्होंने कई सारे कॉमेडी शो से में काम करके अपनी जगह बनाई थी. नील लॉस एंजिल्स में रहने वाले एक भारतीय मूल निवासी थे जो बेहद कमाल के कॉमेडियन थे.

मृत्यु की वजह का खुलासा नहीं हुआ

नील भारतीय मूल के थे और उनकी मौत पर बात करते हुए नील के मैनेजर ग्रेग वाइस ने कहा कि ‘ये बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि 11 साल से मेरे क्लाइंट रहे नील नंदा का निधन हो गया है. ग्रेग ने उन्हें महान कॉमेडियन औऱ शानदार इंसान भी बताया है.’ इसके साथ ही ये खबर मिलते ही फैंस लगातार उनके सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और भारी मन से विदाई कर रहे हैं. हालांकि हर किसी के मन ये यही सवाल है कि आखिर अचानक उनकी मौत हुई कैसे.नील की मृत्यु की तारीख और वजह का खुलासा उनके परिवार और प्रेमिका के अनुरोध पर नहीं किया गया है.भारतीय मूल के अमेरिका बेस्ड कमेडियन नील नंदा ने हाल ही में अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था, जिसके कुछ दिनों बाद ही उनकी मौत की खबर मिली है.उनके निधन की खबर उनके एक दशक से ज्यादा समय से मैनेजर रहे ग्रेग वीस ने मीडिया को दी.

नील की मौत से फैंस और फ्रेंड्स काफी दुखी

नील की मौत की खबर से उनके फैंस और फ्रेंड्स काफी दुखी हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर श्रृद्धांजलि दे रहे हैं. हर कोई नील को नम आंखो से विदाई दे रहा है. हर कोई ये जानने के लिए बेचैन है कि इतनी कम उम्र में आखिर नील को ऐसा क्या हुआ कि वो दुनिया से ही चल बसे.नील सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहते थे. उन्हें इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वहीं, नील का खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर अभी सिर्फ 7 हजार सबस्क्राइबर ही है. वो अपनी स्टैंड अप वीडियोज को यहां अपलोड किया करते थे.

Back to top button