she has shown the marks of hives on her skin and said that she has got a terrible rash Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/she-has-shown-the-marks-of-hives-on-her-skin-and-said-that-she-has-got-a-terrible-rash/ Local news website Sat, 05 Aug 2023 06:06:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://www.bignews.co/wp-content/uploads/2020/08/faviconicon-150x150.png she has shown the marks of hives on her skin and said that she has got a terrible rash Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/she-has-shown-the-marks-of-hives-on-her-skin-and-said-that-she-has-got-a-terrible-rash/ 32 32 184363435 ‘द केरला स्टोरी’ एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अनाउंस किया ‘ब्रेक’,जानिए वज़ह https://www.bignews.co/2023/08/05/%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87/ Sat, 05 Aug 2023 06:06:01 +0000 https://www.bignews.co/?p=106931 मुंबई – द केरला स्टोरी’ एक्ट्रेस अदा शर्मा की हाल ही में तबियत खराब हो गई थी दरअसल अदा शर्मा को फूड एलर्जी और डायरिया हो गया था और इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इन खबरों को अब एक्ट्रेस ने कंफर्म कर दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस अदा शर्मा …

The post ‘द केरला स्टोरी’ एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अनाउंस किया ‘ब्रेक’,जानिए वज़ह appeared first on bignews.

]]>
मुंबई – द केरला स्टोरी’ एक्ट्रेस अदा शर्मा की हाल ही में तबियत खराब हो गई थी दरअसल अदा शर्मा को फूड एलर्जी और डायरिया हो गया था और इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इन खबरों को अब एक्ट्रेस ने कंफर्म कर दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस अदा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी स्कीन पर हीव्स यानी पित्ती के निशान दिखाए हैं और कहा है कि वह उन्हें भयंकर रैश हो गए हैं, जिन्हें वह अबतक फुल स्लीव्स में छिपा रही थीं लेकिन वह उनके चेहरे तक भी फैल गया है. साथ ही अदा ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा, वह मेडिकल कंडिशन की वजह से एक छोटे ब्रेक पर जा रही हैं. बता दें कि अदा शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज कमांडो को प्रमोट कर रही हैं.

अदा शर्मा ने अपनी एलर्जी रिएक्शन की तस्वीरों की एक सीरीज सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “उन सभी को थैंक्यू जो मुझ तक पहुंचे और उनमें से कुछ को जिनसे मैं सालों से नहीं मिली, अदा शर्मा फैन क्लबों को भी थैंक्यू. उन्होंने तस्वीरों के साथ एक डिस्क्लेमर भी एड किया और लिखा, “अगर आप स्किन पर दाने से डरते हैं तो स्वाइप न करें, वे थोड़े डरावने हैं लेकिन मुझे लगा कि किसी को इंस्टाग्राम पर केवल अच्छी तस्वीरें शेयर नहीं करनी चाहिए.”अदा ने इसके बाद पित्ती को ‘भयानक रैश’ के रूप में डिस्क्राइब किया और कहा, “मैं कुछ दिन से बीमार हूं हाइव्स आ गए. हाइव्स डरावने रैश हैं तो फुल स्लीवस पहनकर इसे छुपा रही थी, लेकिन टेंशन की वजह से ये मेरे चेहरे पर दिखने लगा! तो फिर मैंने दवा ली और पता चला कि मुझे दवा से एलर्जी है इसलिए इससे मुझे बहुत उल्टियां होने लगी. इसलिए अब मैं दूसरी दवा और इंजेक्शन ले रही हूं. मैं आज प्रमोशन करूंगी लेकिन फुल स्लीव्स के साथ”

अदा शर्मा ने साथ ही लिखा कि वह काम से अपनी मेडिकल कंडीशन को देखते हुए एक छोटा-सा ब्रेक ले रही हैं और आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट लेंगी. साथ ही अदा ने लिखा- मैंने अम्मा को वादा किया है कि मैं अपनी हेल्थ का ध्यान रखूंगी, तो कल मैं कुछ दिनों के लिए जा रही हूं, मेरी अम्मा ने मुझे हेल्थ पर ध्यान देने को कहा है बजाए रेडियो ट्रेल्स, जूम इंटरवूज और प्रोमो शूट्स के…साथ ही अदा ने लिखा ‘मैं जल्द लौटूंगी.’ अदा शर्मा की अपकमिंग सीरीज ‘कमांडो’ की बात करें तो इसमें अदा शर्मा एक बार फिर भावना रेड्डी की भूमिका ने नजर आएंगी. फिल्म में विद्युत जामवाल भी मुख्य भूमिका में हैं और यह 11 अगस्त, 2023 से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. ‘कमांडो’ के अलावा अदा शर्मा जल्द ही एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में भी नजर आएंगी जिसमें वह एक लेडी सुपरहीरो का रोल प्ले करती दिखेंगी.

The post ‘द केरला स्टोरी’ एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अनाउंस किया ‘ब्रेक’,जानिए वज़ह appeared first on bignews.

]]>
106931