sandwich in Indigo plane Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/sandwich-in-indigo-plane/ Local news website Sat, 30 Dec 2023 18:03:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://www.bignews.co/wp-content/uploads/2020/08/faviconicon-150x150.png sandwich in Indigo plane Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/sandwich-in-indigo-plane/ 32 32 184363435 इंडिगो के प्लेन में सैंडविच में मिले कीड़े,महिला ने वीडियो बनाकर किया शेयर https://www.bignews.co/2023/12/30/insects-found-in-sandwich-in-indigo-plane-woman-made-video-and-shared-it/ Sat, 30 Dec 2023 18:03:15 +0000 https://www.bignews.co/?p=116551 नई दिल्ली – दिल्ली से मुंबई जा रही एक महिला यात्री को इंडिगो एयरलाइन्स (IndiGo Airlines) के विमान में दिए गए सैंडविच में कीड़े मिले हैं. महिला ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद इंडिगो एयरलाइन ने इस मामले में स्पष्टीकरण दिया है साथ ही महिला यात्री से माफ़ी …

The post इंडिगो के प्लेन में सैंडविच में मिले कीड़े,महिला ने वीडियो बनाकर किया शेयर appeared first on bignews.

]]>
नई दिल्ली – दिल्ली से मुंबई जा रही एक महिला यात्री को इंडिगो एयरलाइन्स (IndiGo Airlines) के विमान में दिए गए सैंडविच में कीड़े मिले हैं. महिला ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद इंडिगो एयरलाइन ने इस मामले में स्पष्टीकरण दिया है साथ ही महिला यात्री से माफ़ी मांगी है.

इंडिगो फ्लाइट में अपने साथ हुई एक दुखद घटना

महिला ने दिल्ली से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में अपने साथ हुई एक दुखद घटना सोशल मीडिया पर शेयर की है. उसे एयरलाइन के साथ अपने ‘सबसे खराब अनुभव’ का सामना करना पड़ा है. महिला का नाम खुशबू गुप्ता बताया जा रहा है. वह पेशे से एक हेल्थ प्रोफेशनल और डायटिशियन हैं. महिला ने बताया कि 29 दिसंबर की सुबह उसने इंडिगो की फ्लाइट ली थी. इस दौरान उसने वेज सैंडविच मंगाया, जिसे उसने अपनी फ्लाइट के टिकट के साथ पहले से ही बुक किया था. वह तब हैरान रह गई जब उसने देखा कि उसके सैंडविच में एक जिंदा रेंग रहा है.

सैंडविच में निकले कीड़े

जानकारी के अनुसार, यह महिला खुशबू गुप्ता शुक्रवार को दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट संख्या 6E 6107 पर सवार थीं. उन्होंने सैंडविच मंगाया, जिसमें कीड़े निकले. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर वीडियो बनाकर शेयर कर दिया. इस पर ढेर सारे कमेंट आए.इंडिगो एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि हमें इस घटना की जानकारी मिली है. वह यात्री दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट पर सवार थीं. हमारे फ्लाइट क्रू ने जांच के बाद सैंडविच बांटना बंद कर दिया था. इस मामले पर आगे जांच जा रही है. हमने कैटरिंग सर्विस प्रदान करने वाले कंपनी को इस मामले की सूचना दी है. भविष्य में हम और बेहतर सेवाएं देने का प्रयास करेंगे हम यात्री को हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हैं.

सैंडविच का एक टुकड़ा

सैंडविच का एक टुकड़ा खाने के बाद जब उन्हें कीड़ा दिखाई दिया तो वो सीधे फ्लाइट अटेंडेंट के पास पहुंचीं और अपनी समस्या बताई, जिसपर फ्लाइट अटेंडेंट ने अप्रत्याशित जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं इस सैंडविच को किसी और चीज से बदल दूंगी’. साथ ही उसने ये भी कहा कि वो इस मामले को एयरलाइन विभाग के संज्ञान में लाएगी.महिला ने बताया कि बाद में फ्लाइट अटेंडेंट उसके लिए एक गिफ्ट भी लेकर आई, लेकिन महिला ने उसे लेने से इनकार कर दिया. सबसे हैरानी की बात तो ये रही कि सैंडविच में कीड़ा निकलने के बावजूद फ्लाइट अटेंडेंट ने अन्य यात्रियों को भी सैंडविच परोसा. महिला ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसपर लिखा है कि ‘मैं जल्द ही ईमेल के जरिए इस मामले को लेकर आधिकारिक शिकायत दर्ज कराऊंगी’. उन्होंने सैंडविच की संदिग्ध गुणवत्ता जानने के बावजूद उसे अन्य यात्रियों को परोसने के फैसले पर भी सवाल उठाया. हालांकि इंडिगो की तरफ से अभी तक इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

The post इंडिगो के प्लेन में सैंडविच में मिले कीड़े,महिला ने वीडियो बनाकर किया शेयर appeared first on bignews.

]]>
116551