x
खेल

LSG vs CSK: Krunal Pandya के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हो रही है। सीएसके ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। हालांकि, लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही है और आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। राहुल की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे क्रुणाल पांड्या भी होम ग्राउंड पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और वह गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे।

क्रुणाल पंड्या बतौर कप्तान डेब्यू मैच में जीरो पर आउट होने वाले आईपीएल के इतिहास में तीसरे बैटर बन गए. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम भी इसी साल अपने डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हुए थे जबकि आईपीएल के पहले सीजन में वीवीएस लक्ष्मण भी अपने पहले कप्तानी मैच में खाता नहीं खोल सके थे.

गोल्डन डक पर पवेलियन लौटने के साथ ही क्रुणाल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। क्रुणाल आईपीएल के इतिहास में बतौर कप्तान डेब्यू मैच में जीरो पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में यह शर्मनाक रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण और एडम मार्करम के नाम दर्ज है। मार्करम इसी साल हैदराबाद के कप्तान के तौर पर पहले ही मैच में जीरो पर चलते बने थे। वहीं, लक्ष्मण साल 2008 में डक पर आउट हुए थे।

Back to top button