x
टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy F15 5G भारत में हुआ लॉन्च


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सैमसंग ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन का नाम Samsung Galaxy F15 5G है. इस फोन को कंपनी ने आज भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह सैमसंग गैलेक्सी की एफ-सीरीज का एक बजट स्मार्टफोन है. इस फोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ लॉन्च किया है. इसके अलावा इस फोन को ग्रूवी वायलेट, जैज़ी ग्रीन और ऐश ब्लैक समेत तीन कलर के विकल्पों में लॉन्च किया गया है. आइए हम आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

Samsung Galaxy F15 5G के फीचर्स

Samsung Galaxy F15 5G में 6.5 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है.यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है, जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा.
इसके अलावा फोन में 6GB RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकेंगे।सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है.इसमें USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है.फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6 पर काम करता है.सिक्योरिटी के लिए इस बजट फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.यह बजट स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन, 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन में 13MP का कैमरा मिलता है.

Samsung Galaxy F15 5G कीमत

Samsung Galaxy F15 5G को दो अलग स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14499 रुपये है. कस्टमर्स को अर्ली सेल में HDFC के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है.

Back to top button