x
मनोरंजन

दुबई में नया साल मनाने जा रहे बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान,पुलिस ने किया गिरफ्तार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान को मुंबई पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद केआरके ने एक्स के जरिए दी है. केआरके की मानें तो वे न्यू ईयर सेलेब्रेट करने के लिए दुबई जा रहे थे और इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एक्टर ने अपनी गिरफ्तारी के पीछे सलमान खान का हाथ बताया है.

केआरेके शेयर की पोस्ट

केआरेके ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा- मैं पिछले एक साल से मुंबई में हूं. और मैं अपनी सभी अदालती तारीखों पर रेगुलर कोर्ट जा रहा हूं। आज मैं नए साल के लिए दुबई जा रहा था. लेकिन मुंबई पुलिस ने मुझे एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, मैं 2016 के एक मामले में वॉन्टेड हूं, सलमान खान कह रहे हैं कि उनकी फिल्म टाइगर 3 मेरी वजह से फ्लॉप हुई है.

फिल्म टाइगर 3 मेरी वजह से फ्लॉप हुई

केआरेके ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा- मैं पिछले एक साल से मुंबई में हूं. और मैं अपनी सभी अदालती तारीखों पर रेगुलर कोर्ट जा रहा हूं. आज मैं नए साल के लिए दुबई जा रहा था. लेकिन मुंबई पुलिस ने मुझे एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, मैं 2016 के एक मामले में वॉन्टेड हूं, सलमान खान कह रहे हैं कि उनकी फिल्म टाइगर 3 मेरी वजह से फ्लॉप हुई है. केआरेके ने अपने पोस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अलग-अलग मीडिया संस्थानों को भी टैग किया है. एक्टर ने पोस्ट में आगे लिखा- अगर मैं किसी भी हालत में पुलिस स्टेशन या जेल में मर जाऊं, तो आप सभी को पता होना चाहिए कि यह एक हत्या है. और आप सब जानते हैं, कौन जिम्मेदार है!

रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा

केआरेके ने अपने पोस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अलग-अलग मीडिया संस्थानों को भी टैग किया है. एक्टर ने पोस्ट में आगे लिखा- अगर मैं किसी भी हालत में पुलिस स्टेशन या जेल में मर जाऊं, तो आप सभी को पता होना चाहिए कि यह एक हत्या है. और आप सब जानते हैं, कौन जिम्मेदार है.केआरके ने साल 2008 में आई फिल्म ‘देशद्रोही’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि इसके बाद वे किसी फिल्म में बतौर हीरो नजर नहीं आए.वे रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं.

क्या है पूरा मामला

कमाल अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स पर कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट करते रहते हैं. कमाल पर कई सेलेब्स को बिना वजह बदनाम किए जाने के आरोप लगे हुए हैंम, इसको लेकर वो कई बार जेल भी जाए चुके हैं. कमल इससे पहले 2022 में भी दो बार अरेस्ट किए जा चुके हैं. बता दें कि केआरके ने साल 2008 में आई फिल्म ‘देशद्रोही’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

Back to top button